Shani Jayanti 2023: सिर पर मंडरा रहा है शनि की साढ़े साती और ढैय्या का खतरा, शनि जयंती पर आज़माएं शनि के बुरे प्रभाव कम करने के ये उपाय

Shani Jayanti 2023 Upay: शनि को नाराज़ कर जातकों के जीवन में आर्थिक तंगी से लेकर शारीरिक-मानसिक दिक्कतें आदि भी बहुत बढ़ जाती है। जिसे ज्योतिष में शनि की साड़े-साती और ढैय्या कहा जाता है, यहां देखें शनि जयंती के खास अवसर पर शनि के प्रभाव को कम कैसे करें, अथवा शनि देव को खुश करने के उपाय क्या हैं।

Shani jayanti 2023 upay for shani ki saade saati and shani dhaiyya in Hindi

Shani Jayanti 2023 Shani Saade Saati dhaiyya Upay: हिंदू धर्म और ज्योतिष के अनुसार शनि ग्रह को सबसे ताकतवर ग्रह माना गया है। जिसके नकारात्मक प्रभाव से हर कोई डरता है, राशि अनुसार हर ढाई साल के अंदर शनि अपनी जगह बदलते हैं। शनि का अच्छा-बुरा प्रभाव जातकों के कर्मों के अनुरूप तय होता है। जिस भी जातक की कुंडली पर शनि रुष्ठ रूप में विराजमान होते हैं, उनका जीवन कष्ट, दुख, पीड़ा और परेशानियों से भरा होता है। इसलिए शनि देव को हर समय प्रसन्न रखना अत्यंत आवश्यक होता है। शनि जयंती के दिन शनि के उपाय करने का और भी ज्यादा फायदा होता है, हर साल ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है। यहां देखें शनि की साड़े साती और ढैय्या का बुरा प्रभाव कम करने के सिद्ध ज्योतिष उपाय।

शनि की साड़े साती के उपाय, Shani ki Saade Saati kam karne ke upay

  • शनि देव हर जातक को उसके कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते हैं। अगर आपके ऊपर शनि देव की साड़े साती चल रही है, तो ऐसे में दान-पुण्य करना बहुत शुभ माना जा सकता है। शनि जयंती के दिन लोहा, काले उड़द की दाल, काला तिल या काले वस्त्र दान करना लाभदायक होता है।
  • शनि जयंती के दिन श्री शनि के बुरे प्रभावों को कम करने के लिए पीपल के वृक्ष के नीचे दीया जलाएं और शनि चालिसा शनि स्त्रोत का पाठ करें।
  • आज के दिन शनि मंदिर जाकर सरसों के तेल में काला तिल और लोहे की कील मिलाकर अभिषेक करना भी शुभ होता है।
  • शनि देव को शांत करना है तो शनि जयंती पर हनुमान चालिसा का पाठ करना भी फलदायक माना जाता है।
  • पशु-पक्षियों को आज के दिन दाना ड़ालने से शनि की साड़े साती के प्रभाव कम हो सकते हैं।
  • आज के दिन चिड़ियों को पानी के साथ शक्कर भी खिला सकते हैं।
  • शनि देव को काले नमक और काली मिर्च के प्रयोग से बना हुआ भोग लगाएं।
  • बंदरों को काले चने या भुने हुए चने खिलाएं।
  • काले कुत्ते को मीठी रोती खिलाएं।

शनि की ढय्या के उपाय, Shani Dhaiyya Totke

  • शनि की ढय्या के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए राशि जातक, शनि जयंती के दिन खास तौर से बजरंगबलि के मंदिर जाकर हुनमान चालिसा का पाठ करें।
  • वहीं शनि जयंती के दिन के अलावा जातक हर मंगरवाल के दिन रामायण का पाठ भी करें। इसके शनि देव प्रसन्न रहते हैं, और ढय्या का कम असर होता है।
  • शनि के अशुभ प्रभाव कम करने के लिए हनुमान जी या शनि देव की प्रतिमा पर चमेली का तेल या सरसों के तेल में कुमकुम का लेप मिलाकर लगाएं।
  • पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करने से शनि प्रसन्न होते हैं। जल के साथ पीपल की पूजा कर उसके सामने सरसों के तेल का दीया भी लगाएं।
  • शनि की ढैय्या का असर कम करने हेतु काले घोड़े की नाल या नाव की कील से बना छल्ला पहन लें। सीधे हाथ ही बीच वाली उंगली में ये अंगूठी पहनना शुभ होता है।
  • शनि देव को नीले फूल अत्यंत पसंद हैं, आप शनि जयंती की पूजा के दौरान श्री शनि को नीले रंग के फूल अर्पित कर ढैय्या का प्रभाव कम कर सकते हैं।
  • रुद्राक्ष की माला से ऊँ शं शनैश्चराय नम: का जाप करें।
  • शनि जयंती पर काले कपड़े और कंबल का दान करें।
End Of Feed