Shani Rashi Parivartan 2025: मार्च में शनि बदल रहे हैं राशि, जानिए किन राशि वालों को शनि साढ़े साती तो किन्हें शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति

Shani Rashi Parivartan 2025: शनि देव 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। शनि के इस राशि में आते ही तीन राशि वालों की जिंदगी बदल जाएगी क्योंकि इन राशि के लोगों को शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी।

shani

Shani Rashi Parivartan March 2025 Date

Shani Rashi Parivartan 2025: पिछले ढाई साल से शनि देव अपनी प्रिय राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं और 29 मार्च से ये गुरु की राशि मीन में गोचर शुरू कर देंगे। इस राशि में शनि के आते ही कुछ राशि वालों की किस्मत चमक जाएगी क्योंकि इन राशि वालों के सिर से शनि साढ़े साती और शनि ढैय्या का साया हट जाएगा। जिससे इन लोगों के अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे। चलिए आपको बताते हैं शनि का गोचर किन राशि वालों की जिंदगी बदलने वाला है।

शनि साढ़े साती से मुक्ति

29 मार्च 2025 को मकर राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। शनि की दशा से मुक्ति पाते ही इस राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो जायेंगे। लंबे समय से जो भी काम अटके हुए थे वो पूरे होने लगेंगे। आर्थिक स्थिति काफी अच्छी हो जाएगी। अनेक माध्यमों से धन कमाने में सफल रहेंगे। विदेश यात्रा के योग बनेंगे। नौकरी में प्रमोशन मिलेगा। स्वास्थ्य सुख प्राप्त होगा। घर में कोई शुभ-मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है।

मार्च में सूर्य ग्रहण कब लग रहा है, 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा सूतक, नोट कर लें टाइमिंग

शनि ढैय्या से मुक्ति

29 मार्च 2025 को कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। शनि की ढैय्या से मुक्ति पाते ही इन दोनों राशियों के सारे दुखों का अंत हो जाएगा। करियर में मुनाफा मिलने लगेगा। बिजनेस वालों के लिए भी सुनहरा समय रहेगा। पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। आमदनी में बढ़ोतरी होगी। अचानक से धन की प्राप्ति के योग बनेंगे। घर और गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited