Shani Sade Sati 2025: कुंभ और मीन के साथ-साथ अब इस राशि पर भी शुरू होने जा रही है शनि साढ़े साती, नोट कर लें डेट

Shani Sade Sati 2025: इस साल शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। जानिए शनि के राशि परिर्वतन से किन राशियों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो किन्हें इससे मुक्ति मिल जाएगी।

Shani Sade Sati 2025

Shani Sade Sati 2025: शनि ग्रह का जब भी राशि परिर्वतन होता है तो किसी राशि पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाती है तो किसी को शनि की इस दशा से मुक्ति मिल जाती है। 29 मार्च 2025 में शनि देव कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर शुरू करने जा रहे हैं। शनि के इस राशि में आते ही मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती का पहला चरण शुरू हो जाएगा। तो वहीं मकर राशि के जातकों को शनि की इस दशा से मुक्ति मिल जाएगी। चलिए आपको बताते हैं 2025 में किन-किन राशियों पर शनि साढ़े साती रहेगी।

शनि साढ़े साती एक साथ तीन राशियों पर चलती है किसी राशि पर इसका पहला चरण रहता है तो किसी पर दूसरा और इसी तरह किसी राशि पर इसका तीसरा चरण रहता है। हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है। अमूमन साढ़े साती का दूसरा चरण सबसे कष्टदायी माना जाता है।

2025 में 28 मार्च तक मकर, कुंभ और मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। लेकिन 29 मार्च को शनि के राशि बदलते ही मकर राशि वालों को शनि की इस दशा से मुक्ति मिल जाएगी। जब्कि मेष राशि वालों पर शनि साढ़े साती का प्रथम चरण शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कुंभ जातकों पर साढ़े साती का आखिरी चरण तो मीन वालों पर दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। कुंभ, मीन और मेष राशि वालों पर पूरे साल साढ़े साती रहेगी।

End Of Feed