Shani Sade Sati 2024: इस राशि पर चल रहा है शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण, 29 मार्च 2025 तक रहें संभलकर, नहीं तो हो जाएंगे बर्बाद
Shani Sade Sati: शनि इस समय कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और 29 मार्च 2025 तक ये इसी राशि में विराजमान रहेंगे। इस समय कुंभ राशि के अलावा मकर और मीन राशि वालों पर भी शनि साढ़े साती चल रही है। जानिए किस राशि पर इस समय शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण है।
कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण
Shani Sade Sati Most Painful Phase: ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस समय कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण चल रहा है। बता दें शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं जिसमें हर एक चरण की अवधि ढाई साल की होती है। इस समय साढ़े साती का पहला चरण मकर राशि वालों पर चल रहा है तो वहीं दूसरा चरण कुंभ राशि वालों पर तो तीसरा चरण मीन राशि वालों पर है। इन सभी में शनि साढ़े साती का दूसरा चरण सबसे ज्यादा कष्टदायी माना जाता है। कहते हैं इस चरण में शनि साढ़े साती अपनी चरम सीमा पर होती है। यहां जानिए कुंभ राशि वालों को इस दौरान क्या सावधानी बरतनी चाहिए।
शनि वक्री का इन राशियों पर पड़ेगा बुरा प्रभाव
कुंभ राशि वालों को शनि साढ़े साती के कष्टदायी चरण से कब मिलेगी मुक्ति?
कुंभ राशि वालों को शनि साढ़े साती के कष्टदायी चरण से 29 मार्च 2025 को मुक्ति मिलेगी। क्योंकि इस दौरान शनि देव कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। जिससे कुंभ राशि वालों पर शनि साढ़े साती का अंतिम चरण शुरू हो जाएगा तो मीन राशि वालों पर इसका दूसरा चरण तो वहीं मेष वालों पर इसके पहले चरण की शुरुआत हो जाएगी।
कुंभ राशि वाले मार्च 2025 तक रहें सतर्क
कुंभ राशि वालों को 29 मार्च 2025 तक सावधान रहना होगा। इस दौरान कोई भी बड़ा निर्णय न लें। नया काम शुरू करने से बचें। निवेश के लिए भी ये समय अनुकूल नहीं है। किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें। आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ सकती है। खर्च भी बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य मामलों तक पर काफी पैसा लगाना पड़ सकता है। लेकिन अगर सतर्क रहेंगे तो किसी बड़े संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कुंभ राशि वाले करें ये उपाय
प्रत्येक शनिवार को शनि दान जरूर करें। आप सरसों का तेल, उड़द कि दाल, काले कपड़े, काले जूते आदि का दान कर सकते हैं। ध्यान रहे कि शनिवार के दिन आपको शनि से संबंधित किसी भी चीज की खरीदारी नहीं करनी है। दान करने का सामान एक दिन पहले लाकर रख लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Ekadashi 2025: एकादशी व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Aaj Ka Panchang 23 November 2024: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
दिसंबर में इन राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन, किसी बड़ी दुर्घटना के हैं प्रबल आसार, रहें सावधान!
मकर, कुंभ या मीन? जानिए 2025 में कौन सी राशि शनि साढ़े साती से हो रही है मुक्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited