शनिवार को कर लें ये छोटा सा उपाय, शनि साढ़े साती से तुरंत मिल जाएगी राहत!
Shaniwar Upay: शनि के उपाय (Shani Ke Upay) करने के लिए शनिवार का दिन सबसे विशेष माना जाता है। अगर आप शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati) या शनि ढैय्या (Shani Dhaiya) से परेशान हैं तो इस दिन इन उपायों को एक बार जरूर आजमाकर देखें।
शनिवार के दिन शनि से संबंधित चीजों का दान जरूर करें
शनि (Shani) या शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati) का नाम सुनते ही लोग घबराने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर शनि की बुरी दृष्टि किसी व्यक्ति पर पड़ जाए तो व्यक्ति तमाम परेशानियों से घिर जाता है। शनि जब परेशान करने पर आते हैं तो व्यक्ति की आर्थिक से लेकर स्वास्थ्य लाइफ तक को मुश्किलों में डाल देते हैं। ऐसे में शनि को प्रसन्न करना बेहद जरूरी हो जाता है। अगर आप शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या (Shani Dhaiya) से जूझ रहे हैं तो शनिवार के दिन इन छोटे-छोटे उपायों को जरूर करें। जिससे आपको शनि पीड़ा से कुछ राहत मिल सके।
शनिवार के टोटके (Shaniwar Ke Totke In Hindi)
पीपल की पूजा- ब्रह्म मुहूर्त यानी सुबह जल्दी उठकर पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जाप करें- 'ऊं शं शनैश्चराय नम:'। फिर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा भी करें। शनिवार को एक बार ही भोजन करें और 7 बार शनि मंत्र दोहराएं। ऐसा करने से तुरंत ही शनि पीड़ा से राहत मिल जाएगी।
हनुमान जी की पूजा- शनिवार का दिन शनि देव के साथ-साथ भगवान हनुमान का भी माना जाता है। कहते हैं हनुमान जी के भक्तों को शनि बिल्कुल भी परेशान नहीं करते। ऐसे में शनिवार के दिन हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें। साथ ही हनुमान जी के मंत्रों का भी जाप करें।
नारियल का उपाय- शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में एक नारियल और लाल रंग का प्रसाद चढ़ाएं। नारियल आधा तुड़वाकर मंदिर में बांट दें और आधा खुद खा लें। ऐसा करने से भी शनि पीड़ा से राहत मिलेगी।
40 शनिवार तक करें ये उपाय- शनिवार के दिन लोहे के बर्तन में जल, गुड़, तिल, घी और दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष पर चढ़ाएं। ऐसा लगातार 40 शनिवार तक करें। इससे शनि पीड़ा से भी मुक्ति मिलेगी और घर में सुख-शांति भी आएगी।
शमी की पूजा- कहते हैं इस पेड़ की पूजा करने से शनि शाढ़े साती से तुरंत ही राहत मिल जाती है। बेहतर होगा इस पौधे को अपने घर में ही लगा लें और इसकी नियमित पूजा करें। इससे शनिदेव की आप पर कृपा बरसने लगेगी।
शनि स्तोत्र का करें पाठ- शनिवार के दिन शनि देव को नीले रंग का फूल चढ़ाएं और काले रंग की बाती और तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद महाराज दशरथ का लिखा शनि स्तोत्र पढ़ें। ऐसा करने से शनि साढे़ साती से राहत मिल जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited