Shardiya Navratri 2023 Bhajan: नवरात्रि में करें मां को इन भजनों से खुश, यहां देखें लिरिक्स

Shardiya Navratri 2023 Bhajan: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। इस दौरान माता रानी के नौ रूपों की पूजा -अर्चना की जाती है। नवरात्रि के दौरान माता रानी के भजनों को खूब गाया जाता है। अलग- अलग तरह के भजन से मां को खुश किया जाता है। यहां देखें भजनों के लिरिक्स। माता रानी भजन लिरिक्स हिंदी में।

Mata Rani Bhajan

Mata Rani Bhajan

Shardiya Navratri 2023 Bhajan: इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। इसका समापन 24 अक्टूबर को दशमी के दिन होगा। इस दौरान पूरे 9 दिन तक माता रानी की पूजा की जाती है। इन नौ दिनों में देवी मां के विभिन्न रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों में लोग व्रत रखते हैं और मां अंबा की विधि-विधान से पूजा करते हैं। इन नौ दिनों में हर कोई भक्तिमय नजर आता है। नवरात्रि भक्ति के माहौल में जगह-जगह माता रानी के गीत और भजन सुनने को मिलते हैं। ऐसे में अगर आप भी माता रानी को प्रसन्न करने के लिए उनके भजन और गाने सुनना या गाना चाहते हैं, तो हमने यहां कुछ भजनों के लिरिक्स लिखे हैं। इन भजनों को सुनकर या गाकर आप भी माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं। यहां देखें भजनों के लिरिक्स।

1 लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की लिरिक्स

लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की
लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की
एक तेरे नाम की माँ एक तेरे नाम की
भवसागर में भटकी भटकी थकी जिव आत्मा
ज्ञान का दीप जला दो मिले परमात्मा ॥ हे माँ!..
पायी रे शरण तेरी कृपा श्री राम की
लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की
गीत तेरा गाये बिना माँ भक्ति नही जागती
दिल में बसाये बिना शक्ति नही जागती ॥ हे माँ!..
भगवती कहू के अम्बा जुदाई तेरे नाम की
लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की
मन सारा मेल धोकर निर्मल मन कीजिये
निर्मल बनाकर मन को सद्बुद्धि दीजिये ॥ हे माँ!..
अब न सताये हे माँ, चिन्ता धन धान्य की
लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की
एक तेरे दर्शन खातिर, एक तेरे प्यार में
ढूँढते फिरे हम तुझको, सारे संसार में॥ हे माँ!..
तुझे नहीं पाया तो यह, दुनियाँ किस काम की
लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की
ले चल हमें तू हे माँ, जहाँ तेरा वास हो
सब कुछ दिखाई दे माँ, इतना प्रकाश हो॥ हे माँ!..
अन्तिम अभिलाषा है माँ, पूर्ण विराम की
लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की
समझ नहीं आती हे माँ, कहाँ तेरा वास है
जिससे भी पूँछूँ हे माँ, करे परिहास है॥ हे माँ!..
अब तो है आशा केवल, शान्तिकुञ्ज धाम की
लागी रे लगन ओं माँ एक तेरे नाम की

2 चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है लिरिक्स

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को।
जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं।
मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने।
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने।
उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।

3 तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये लिरिक्स

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता, ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥
सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥
कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके, तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
सारे बोलो, जय माता दी॥
आते बोलो, जय माता दी॥
जाते बोलो, जय माता दी॥
कष्ट निवारे, जय माता दी॥
पार निकले, जय माता दी॥
देवी माँ भोली, जय माता दी॥
भर दे झोली, जय माता दी॥
वादे के दर्शन, जय माता दी॥
जय माता दी, जय माता दी॥

4 पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की चुनरिया भजन लिरिक्स

पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की चुनरिया
उड़के चुनरिया कैलाश पे पहुची
गौराजी के मन को भा गयी रे
मेरी माँ की चुनरिया
पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की चुनरिया
उड़के चुनरिया अयोध्या में पहुची
माता सीता के मन को भा गयी रे
मेरी माँ की चुनरिया
पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की चुनरिया
उड़के चुनरिया गोकुल में पहुची
राधा के मन को भा गयी रे
मेरी माँ की चुनरिया
पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की चुनरिया
उड़के चुनरिया सत्संग में पहुची
भक्तो के मन को भा गयी रे
मेरी माँ की चुनरिया
पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की चुनरिया
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited