Shardiya Navratri 2023 Rules: नवरात्रि के नौ दिनों तक करें इन नियमों का पालन, जानें लें इसके बारे में सबकुछ

Shardiya Navratri 2023 Rules: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। इस नवरात्रि की शुरुआत आज यानि 15 अक्टूबर से हो गई है। नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से मां दुर्गा की पूजा की जाती है। नवरात्रि के नौ दिन कुछ नियमों का पालन करना भी बेहद जरूरी होता है। नवरात्रि में किन नियमों का पालन करें। नवरात्रि के नियम के बारे में। यहां जानें सारी जानकारी।

Shardiya Navratri 2023 Rules

Shardiya Navratri 2023 Rules

Shardiya Navratri 2023 Rules: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज यानि 15 अक्टूबर से हो गई है। नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिनों तक माता के अलग- अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के दौरान माता अपने भक्तों के पास धरती लोक पर आती हैं। नवरात्रि को बहुत ही धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है। कुछ लोग नवरात्रि के नौ दिनों तक उपवास करते हैं। शास्त्रों में नवरात्रि के नौ दिनों के लिए कुछ खास नियम बनाये गए हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भी भक्त माता रानी के नवरात्रि में सच्चे मन से पूजा- अर्चना करता है, उसकी सारी मुराद माता पूरी करती हैं। इसके साथ ही उसपर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखती हैं। आइए जानते हैं नवरात्रि के नियमों के बारे में।

नवरात्रि नियम ( Shardiya Navratri 2023 Rules)

सुबह शाम करें पूजा
नवरात्रि में सुबह शाम माता रानी की पूजा और आरती जरूर करनी चाहिए। चाहे आप व्रत करें या ना करें पर नवरात्रि के दौरान माता की आरती करने से घर में सुख , समद्धि आती है। इसके साथ ही माता रानी अपने भक्तों के बिगड़े काम भी बनाती हैं।
मांसहारी भोजन ना करें
नवरात्रि में भूलकर भी मांसहारी भोजन नहीं करना चाहिए। नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन करें और माता की भक्ति में लीन रहें।
नवरात्रि के दौरान घर में रखें सफाई
नवरात्रि के दौरान घर में विशेष साफ सफाई करके रखनी चाहिए। इसके साथ ही साफ सुथरे कपड़े पहनकर माता की पूजा करनी चाहिए।
नाखून ना कांटे
नवरात्रि के दौरान बाल नाखून और दाढ़ी ना बनाने की सलाह दी जाती है। ज्योतिष शास्त्र नवरात्रि में बाल नाखून कटांने को उचित नहीं ठहराया गया है।
प्याज लहसुन का सेवन ना करें
नवरात्रि के नौ दिनों तक खाने में प्याज लहसुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस दौरान पूरी तरह से सात्विक भोजन करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited