Shardiya Navratri Navami Date 2024: शारदीय नवरात्रि किस दिन है नवमी, जानिए सही तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Shardiya Navratri Navami 2024: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आश्विन महीने की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन से होती है। ऐसे में आइए जानें इस साल शारदीय नवरात्रि की नवमी कब है और इसके महत्व के बारे में।

Shardiya Navratri Navami 2024
Shardiya Navratri Navami 2024: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि को बहुत ही खास माना जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग- अलग नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्तूबर 2024 से होगी। वहीं नवरात्रि का समापन इस बार 13 अक्तूबर 2024 को होगा। शारदीय नवरात्रि के दौरान माता रानी धरती लोक पर आती हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। नवरात्रि का व्रत रखने से और विधिपूर्वक माता रानी की पूजा करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है। नवरात्रि की दशमी तिथि के दिन दुर्गा जी का विसर्जन किया जाता है। आइए जानते हैं इस साल शारदीय नवरात्रि की नवमी कब मनाई जाएगी और इसका महत्व।

Shardiya Navratri Navami 2024 (शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि 2024)

हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की नवमी का व्रत हर साल आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल नवमी तिथि की शुरुआत 11 अक्तूबर को दोपहर 12 बजकर 6 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 12 अक्तूबर को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर होगी। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार इस साल शारदीय नवरात्रि की नवमी 12 अक्तूबर को मनाई जाएगी।

Shardiya Navratri Navami 2024 Shubh Muhurat (नवरात्रि नवमी शुभ मुहूर्त 2024)

शारदीय नवरात्रि की नवमी का व्रत 12 अक्तूबर को किया जाएगा। इस दिन सुबह की पूजा का शुभ मुहूर्त 5 बजे से लेकर 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। इस दिन अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 45 मिनट से लेकर 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। नवमी के दिन रात्रि पूजा का मुहूर्त 6:28 से 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा।
End Of Feed