Shattila Ekadashi 2023: षटतिला एकादशी की पूजा में जरूर सुनें ये कथा, इसके बिना अधूरा रह जाएगा व्रत

Shattila Ekadashi 2023 Importance: 18 जनवरी 2023 को षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा। सभी एकादशी की तरह इस एकादशी में भी भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है। लेकिन षटतिला एकादशी का व्रत तब तक अधूरा माना जाता है, जब तक आप पूजा में इससे संबंधित व्रत कथा को नहीं पढ़ते।

इस कथा के बिना अधूरा है षटतिला एकादशी का व्रत

मुख्य बातें
  • षटतिला एकादशी पर होता है तिल के दान का महत्व
  • 18 जनवरी 2023 को रखा जाएगा षटतिला एकादशी का व्रत
  • माघ महीने के कृष्ण पक्ष को होती है षटतिला एकादशी


Shattila Ekadashi 2023 Puja Vrat Katha: पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्णपक्ष की एकादशी तिथि को हर साल षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाता है। सभी एकादशी तिथि की तरह षटतिला एकादशी पर भी भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है। इस साल षटतिला एकादशी का व्रत बुधवार 18 जनवरी 2023 को रखा जाएगा। हर महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में दो एकादशी तिथि पड़ती है और सभी के अलग नाम और महत्व होते हैं। षटतिला एकादशी के व्रत को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस एकादशी में व्रत-पूजा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है। लेकिन व्रत और पूजन का फल आपको तभी प्राप्त होगा जब आप पूजा में षटतिला एकादशी की व्रत कथा का पाठ करेंगे। शास्त्रों के अनुसार षटतिला एकादशी की व्रत कथा पढ़ने ये सुनने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और व्यक्ति मोक्ष को प्राप्त करता है। जानते हैं षटतिला एकादशी की व्रत कथा के बारे में।
संबंधित खबरें

षटतिला एकादशी व्रत कथा (Shattila Ekadashi 2023 Vrat Katha)

संबंधित खबरें
षटतिला एकादशी से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, पृथ्वीलोक पर एक ब्राह्मणी रहती थी। वह भगवान विष्णु की भक्त थी और हमेशा पूजा-पाठ करती और व्रत रखती थी। भले ही वह खूब धार्मिक थी, लेकिन उसने कभी किसी पूजा में दान नहीं किया और न ही उसने कभी देवताओं या ब्राह्मणों के निमित्त अन्न या धन का दान किया। लेकिन कठोर व्रत और पूजन से भगवान विष्णु उससे प्रसन्न थे। भगवान ने सोचा कि ब्राह्मणी ने अपने व्रत और पूजन से बैकुंठ लोक को पाने का आशीर्वाद प्राप्त तो कर ही लिया है। लेकिन इसने कभी भी किसी को अन्न का दान नहीं किया, ऐसे में बैकुंठ लोक में इसके लिए भोजन की व्यवस्था कैसे होगी?
संबंधित खबरें
End Of Feed