Shattila Ekadashi 2024 Date: षटतिला एकादशी की तिथि, मुहूर्त, महत्व और नियम

Shattila Ekadashi 2024 Date And Time: षटतिला एकादशी व्रत सभी एकादशी व्रतों में महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु का पूजन तिल से करने का विधान है। जानिए इस साल षटतिला एकादशी कब पड़ेगी।

Shattila Ekadashi 2024 Date

Shattila Ekadashi 2024 Date

Shattila Ekadashi 2024 Date And Time (षटतिला एकादशी 2024): पंचांग अनुसार षटतिला एकादशी इस साल 6 फरवरी को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन तिल का दान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। यह सृष्टि का पहला अन्न भी माना जाता है। इसलिए षटतिला एकादशी के व्रत में तिल का प्रयोग जरूर किया जाता है। इस दिन तिल को 6 तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इसमें तिल के पानी से स्नान करना, तिल का उबटन लगाना, तिल से हवन करना, पानी में तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना, तिल का भोजन करना और तिल का दान करना शामिल हैं। जानिए षटतिला एकादशी का महत्व और मुहूर्त।

Shattila Ekadashi 2024 Date And Muhurat (षटतिला एकादशी 2024 तिथि व मुहूर्त)

षटतिला एकादशी - 6 फरवरी 2024, मंगलवार

एकादशी तिथि प्रारम्भ - 05 फरवरी 2024 को 05:24 पी एम बजे

एकादशी तिथि समाप्त - 06 फरवरी 2024 को 04:07 पी एम बजे

7 फरवरी को व्रत तोड़ने का समय - 07:11 ए एम से 09:21 ए एम

पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 02:02 पी एम

How To Use Til On Shattila Ekadashi (षटतिला एकादशी पर तिल का कैसे करें इस्तेमाल)

1. षटतिला एकादशी पर तिलों को पानी में भिगोकर उससे स्नान करना चाहिए।

2. तिलों का कॉस्मेटिक पेस्ट बनाकर उसे लगाना चाहिए।

3. तिल का उपयोग हवन में करना चाहिए।

4. पानी में तिल भिगोकर पीना चाहिए।

5. तिलों का दान करना चाहिए।

6. तिल से मिठाइयां और व्यंजन बनाकर उसका सेवन करना चाहिए।

मान्यता है इस दिन तिल का दान करने से बुरे कर्मों का नाश हो जाता है और भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है। इस दिन भगवान विष्णु को भी तिल जरूर अर्पित करने चाहिए। साथ ही इस एकादशी पर रात्रि भर जागरण करना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited