Shattila Ekadashi 2024 Date: षटतिला एकादशी की तिथि, मुहूर्त, महत्व और नियम

Shattila Ekadashi 2024 Date And Time: षटतिला एकादशी व्रत सभी एकादशी व्रतों में महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु का पूजन तिल से करने का विधान है। जानिए इस साल षटतिला एकादशी कब पड़ेगी।

Shattila Ekadashi 2024 Date

Shattila Ekadashi 2024 Date And Time (षटतिला एकादशी 2024): पंचांग अनुसार षटतिला एकादशी इस साल 6 फरवरी को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन तिल का दान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है। यह सृष्टि का पहला अन्न भी माना जाता है। इसलिए षटतिला एकादशी के व्रत में तिल का प्रयोग जरूर किया जाता है। इस दिन तिल को 6 तरह से इस्तेमाल किया जाता है। इसमें तिल के पानी से स्नान करना, तिल का उबटन लगाना, तिल से हवन करना, पानी में तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य देना, तिल का भोजन करना और तिल का दान करना शामिल हैं। जानिए षटतिला एकादशी का महत्व और मुहूर्त।

Shattila Ekadashi 2024 Date And Muhurat (षटतिला एकादशी 2024 तिथि व मुहूर्त)

षटतिला एकादशी - 6 फरवरी 2024, मंगलवार

End Of Feed