Shattila Ekadashi 2025 Date: माघ मास में कब रखा जाएगा षटतिला एकादशी का व्रत, यहां नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Shattila Ekadashi 2025 Date: षटतिला एकादशी का व्रत माघ मास में किया जाता है। ये व्रत भगवान श्री हरि की पूजा को समर्पित होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल षटतिला एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा।

Shattila Ekadashi 2025

Shattila Ekadashi 2025 Date: सनातन धर्म में एकादशी के व्रत सबसे उत्तम व्रतों में से एक माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार एकादशी का व्रत करने से साधक को हर प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को सुख, समृ्द्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। इसके साथ इस व्रत के दिन तिल का दान करना अत्यंत ही शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि षटतिला एकादशी एकादशी के दिन तिल का दान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानें माघ मास में ये व्रत कब रखा जाएगा।

Shattila Ekadashi 2025 Date (षटतिला एकादशी व्रत 2025 डेट)

पंचांग के अनुसार हर साल षटतिला एकादशी का व्रत माघ महीने की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल इस तिथि की शुरुआत 24 जनवरी को शाम 07 बजकर 25 मिनट पर होगी और इसका समापन 25 जनवरी को रात 08 बजकर 31 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी 2025 को रखा जाएगा।

Shattila Ekadashi Shubh Muhurat 2025 (षटतिला एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025)

जनवरी के महीने में षटतिला एकादशी का व्रत 25 जनवरी 2025 को रखा जाएगा। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 05:36 से लेकर 06:24 मिनट तक रहने वाला है। इसके साथ ही अभिजीत मुहूर्त दोपहर में 12:17 से लेकर 01:00 तक रहेगा। इस मुहूर्त में एकादशी की पूजा करना शुभ होगा। इस व्रत का पारण अगले दिन 26 जनवरी को सुबह 7 बजकर 12 मिनट से सुबह 9 बजकर 21 मिनट तक किया जा सकता है।

End Of Feed