Shattila Ekadashi Me Til Ka Mahatva: षटत‍िला एकादशी पर क्यों बढ़ जाता है तिल की महत्व, जानें इस व्रत में किन तरीकों से कर सकते हैं तिल का इस्तेमाल

Shattila Ekadashi 2025 (षटत‍िला एकादशी 2025): हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर षटत‍िला एकादशी का पावन व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में तिल का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है ऐसे में चलिए जानते हैं षटत‍िला एकादशी में तिल का महत्व क्या है।

shattila ekadashi 2025 significance of til in hindi

Shattila Ekadashi 2025 (षटत‍िला एकादशी 2025): वर्ष 2025 में षटत‍िला एकादशी 25 जनवरी को शनिवार के दिन पड़ेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को जगत का पालनहार माना जाता है जिन्होंने हर युग में अवतार लेकर संसार और मानवता की रक्षा की है। सनातन धर्म में षटत‍िला एकादशी का व्रत अत्यंत ही शुभ माना जाता है। इस व्रत को षटत‍िला इस नाते कहा जाता है क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के दौरान तिल का छह तरह से प्रयोग किया जाता है, इसलिए इसे षटत‍िला एकादशी कहते हैं। इन छह प्रकारों में तिल का स्नान, उबटन, हवन, तर्पण, भोजन, और दान शामिल होते हैं जिनको करने से व्यक्ति अपने पापों के बंधन से मुक्त होता है और वैकुण्ठ में शरण पाता है। चलिए एक-एक करके तिल के महत्व को जानते और समझते हैं।

Shattila Ekadashi Me Til Ka Mahatva (षटत‍िला एकादशी में तिल का महत्व)

मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु के इस पावन व्रत के दिन तिल को 6 तरह से उपयोग किया जाता है, जैसे की –

तिल का उबटन – इस दिन तिल को पीस कर पूरे शरीर में उबटन के रूप में लागने से शरीर को ऊर्जा और शक्ति मिलती है।

End Of Feed