Sheetla Mata Ki Aarti Lyrics: जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता...,शीतला माता की आरती लिखित में यहां देखें

Sheetla Mata Ki Aarti (शीतला माता की आरती): हिंदू दर्म में शीतला माता की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं इनकी पूजा से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। यहां देखें शीतला माता की आरती।

Sheetla Mata Ki Aarti

Sheetala Mata Ki Aarti (शीतला माता की आरती लिखित में): धार्मिक मान्यताओं अनुसार शीतला माता की पूजा अर्चना और आरती करने से व्यक्ति को निरोगी काया प्राप्त होती है। स्कंद पुराण के अनुसार जो भी व्यक्ति शीतला माता की आरती करता है, उसको चेचक, चिकनपॉक्स, खसरा, फोड़े, फुंसी और नेत्र रोग जैसे रोग से छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा जो कोई व्यक्ति शीतला माता की आरती रोज करता है उसे अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है। तो चलिए जानते हैं शीतला माता की आरती हिंदी में (Shitala Mata Aarti in Hindi)।

Sheetla Mata Ki Aarti (शीतला माता की आरती)

जय शीतला माता, मैया जय शीतला माता ।

आदि ज्योति महारानी, सब फल की दाता ॥

End Of Feed