Shiv Chalisa Lyrics: यहां देखें शिव चालीसा, जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान...पढ़ें पूरे लिरिक्स

Shiv Chalisa In Hindi: सावन सोमवार (Sawan Somvar Vrat) पर शिव चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ माना जाता है। मान्यता है इस पाठ को करने से व्यक्ति की समस्त कामनाएं पूरी हो जाती हैं। यहां देखिए शिव चालीसा के लिरिक्स।

Shiv Chalisa Hindi Lyrics

Shiv Chalisa In Hindi: कहते हैं शिव चालीसा का पाठ आज के समय में काफी महत्वपूर्ण है। इस पाठ को करने से जीवन के तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं और शिव जी की असीम कृपा प्राप्त होती है। सावन शिवरात्रि (Shivratri 2023), सावन सोमवार (Sawan Somvar 2023) और सावन प्रदोष व्रत के दौरान इस पाठ को करना अत्यंत फलदायी माना गया है। सच्चे मन से शिव जी की चालीसा पढ़ने से व्यक्ति का भाग्य मजबूत होता है। यहां देखें शिव चालीसा के लिरिक्स।

शवि चालीसा (Shiv Chalisa In Hindi)

॥ दोहा ॥

जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान ।

कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान ॥

End Of Feed