Shiv Chalisa In Hindi Lyrics: श्रावण मास में पढ़ें श्री शिव चालीसा, जय गिरिजा पति दीन दयाला

Shiv Chalisa Lyrics In Hindi (शिव चालीसा लिखित): भगवान शिव की कृपा पाने का सबसे सरल तरीका है श्री शिव चालीसा। यहां देखें श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान। कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान'...चालीसा के संपूर्ण लिरिक्स।

Shiv Chalisa Lyrics In Hindi

Shiv Chalisa Lyrics In Hindi: शास्त्रों के अनुसार शिव चालीसा पढ़ने से जीवन की बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसके माध्यम से भगवान शिव की आसानी से कृपा प्राप्त की जा सकती है। शिव चालीसा की 40 पंक्तियां बेहद सरल शब्दों में लिखी गई हैं जिसे कोई भी आसानी से पढ़ सकता है। वैसे तो इस चालीसा का पाठ किसी भी दिन कर सकते हैं। लेकिन सावन सोमवार और शिवरात्रि का दिन इसके पाठ के लिए सबसे उत्तम माना जाता है। यहां देखिए शिव चालीसा के लिरिक्स लिखित।

शिव चालीसा लिरिक्स (Shiv Chalisa Lyrics)

।।दोहा।।
श्री गणेश गिरिजा सुवन, मंगल मूल सुजान।
कहत अयोध्यादास तुम, देहु अभय वरदान॥
End Of Feed