Shiv 108 Naam In Hindi: सावन में जरूर करें शिव के इन 108 नामों का जाप, हर काम में मिलेगी सफलता
Shiv Ji Ke 108 Naam: सावन की शुरुआत हो चुकी है। आज यानि 22 जुलाई को सावन के पहले सोमवार का व्रत रखा जा रहा है। सावन के महीने में शिव जी के 108 नाम का जाप करना शुभ होता है। यहां देखें शिव जी के 108 नाम।
Shiv Ji Ke 108 Naam
Shiv 108 Namavali: सावन के महीने भगवान शिव जी पूजा- अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार सावन का महीना भगवान शिव का महीना माना जाता है। इस मास शिव धरती लोक पर आते हैं और अपने भक्तों की सारी मनोकामना की पूर्ति करते हैं। भगवान भोलेनाथ को यूं तो अनेक नामों से पुकारा जाता है, लेकिन आज हम आपको शिव जी के 108 नाम के बारे में बताएंगे। सावन के पावन महीने में शिव जी के इन 108 नामों का जाप करने से साधक की सारी इच्छा पूरी होगी। इसके साथ ही शिव की कृपा भी उस पर बनी रहेगी। आइए यहां देखें शिव जी के 108 नाम की लिस्ट।
Shiv 108 Namavali (शिव जी 108 नाम)1. ॐ ओंकार स्वामी नमः
2. ॐ ओंकारेश्वर नमः
3. ॐ शंकर त्रिशूलधारी नमः
4. ॐ भोले बाबा नमः
5. ॐ शिवजी नमः
6. ॐ रुद्रनाथ नमः
7. ॐ भीमशंकर नमः
8. ॐ नटराज नमः
9. ॐ प्रलेयन्कार नमः
10. ॐ चंद्रमोली नमः
11. ॐ डमरूधारी नमः
12. ॐ महाकाल नमः
13. ॐ भीमेश्वर नमः
14. ॐ विषधारी नमः
15. ॐ बम भोले नमः
16. ॐ विश्वनाथ नमः
17. ॐ अनादिदेव नमः
18. ॐ उमापति नमः
19. ॐ गोरापति नमः
20. ॐ गणपिता नमः
21. ॐ चंद्रधारी नमः
22. ॐ दक्षेश्वर नमः
23. ॐ घ्रेनश्वर नमः
24. ॐ मणिमहेश नमः
25. ॐ अनादी नमः
26. ॐ अमर नमः
27. ॐ आशुतोष महाराज नमः
28. ॐ विलवकेश्वर नमः
29. ॐ भोलेनाथ नमः
30. ॐ कैलाश पति नमः
31. ॐ त्रिनेत्रधारी नमः
32. ॐ बर्फानी बाबा नमः
33. ॐ लंकेश्वर नमः
34. ॐ अमरनाथ नमः
35. ॐ केदारनाथ नमः
36. ॐ मंगलेश्वर नमः
37. ॐ भूतनाथ नमः
38. ॐ नंदराज नमः
39. ॐ नन्दी की सवारी नमः
40. ॐ ज्योतिलिंग नमः
41. ॐ मलिकार्जुन नमः
42. ॐ शम्भु नमः
43. ॐ नीलकंठ नमः
44. ॐ महाकालेश्वर नमः
45. ॐ त्रिपुरारी नमः
46. ॐ त्रिलोकनाथ नमः
47. ॐ अर्धनारीश्वर नमः
48. ॐ नागार्जुन नमः
49. ॐ जटाधारी नमः
50. ॐ नीलेश्वर नमः
51. ॐ जगतपिता नमः
52. ॐ मृत्युन्जन नमः
53. ॐ नागधारी नमः
54. ॐ रामेश्वर नमः
55. ॐ गलसर्पमाला नमः
56. ॐ दीनानाथ नमः
57. ॐ सोमनाथ नमः
58. ॐ जोगी नमः
59. ॐ भंडारी बाबा नमः
60. ॐ बमलेहरी नमः
61. ॐ गोरीशंकर नमः
62. ॐ शिवाकांत नमः
63. ॐ महेश्वराए नमः
64. ॐ महेश नमः
65. ॐ संकटहारी नमः
66. ॐ महेश्वर नमः
67. ॐ रुंडमालाधारी नमः
68. ॐ जगपालनकर्ता नमः
69. ॐ पशुपति नमः
70. ॐ संगमेश्वर नमः
71. ॐ अचलेश्वर नमः
72. ॐ ओलोकानाथ नमः
73. ॐ आदिनाथ न
74. ॐ देवदेवेश्वर नमः
75. ॐ प्राणनाथ नमः
76. ॐ शिवम् नमः
77. ॐ महादानी नमः
78. ॐ शिवदानी नमः
79. ॐ अभयंकर नमः
80. ॐ पातालेश्वर नमः
81. ॐ धूधेश्वर नमः
82. ॐ सर्पधारी नमः
83. ॐ त्रिलोकिनरेश नमः
84. ॐ हठ योगी नमः
85. ॐ विश्लेश्वर नमः
86. ॐ नागाधिराज नमः
87. ॐ सर्वेश्वर नमः
88. ॐ उमाकांत नमः
89. ॐ बाबा चंद्रेश्वर नमः
90. ॐ त्रिकालदर्शी नमः
91. ॐ त्रिलोकी स्वामी नमः
92. ॐ महादेव नमः
93. ॐ गढ़शंकर नमः
94. ॐ मुक्तेश्वर नमः
95. ॐ नटेषर नमः
96. ॐ गिरजापति नमः
97. ॐ भद्रेश्वर नमः
98. ॐ त्रिपुनाशक नमः
99. ॐ निर्जेश्वर नमः
100. ॐ किरातेश्वर नमः
101. ॐ जागेश्वर नमः
102. ॐ अबधूतपति नमः
103. ॐ भीलपति नमः
104. ॐ जितनाथ नमः
105. ॐ वृषेश्वर नमः
106. ॐ नागेश्वर नमः
107. ॐ भूतेश्वर नमः
108. ॐ बैजूनाथ नमः
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें
1 दिसंबर को पितृ दोष समाप्त करने का सुनहरा अवसर, इन उपायों से मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
2025 आपके आर्थिक मामलों के लिए कैसा रहेगा? जानें किन पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी तो किन्हें होगी धन की हानि
30 नवंबर को बुध के अस्त होते ही इन राशियों के अच्छे दिन होंगे शुरू, देखें क्या आपकी राशि है इनमें
Aaj Ka Panchang 30 November 2024: पंचांग से जानिए मार्गशीर्ष महीने की चतुर्दशी तिथि के दिन क्या होगा पूजा का मुहूर्त, कब से कब तक रहेगा राहुकाल
Chandra Gochar 2024: नवंबर के अंत में चंद्र देव करेंगे गोचर, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited