Shivji Ki Aarti (Om Jai Shiv Omkara Aarti): हरतालिका तीज आरती, ओम जय शिव ओंकारा, स्वामी जय शिव ओंकारा
Hartalika Teej Aarti In Hindi, Shiv Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi, Parvati Mata Ki Aarti: आज हरतालिका तीज है। ये पर्व भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है। ऐसे में हरतालिका तीज (Hartalika Teej Aarti) पर भगवान शिव और माता पार्वती की आरती जरूर करें।
Shiv Ji Ki Aarti, Mahadev Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi
Hartalika Teej Aarti In Hindi, Shiv Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi, Parvati Mata Ki Aarti: आज हरतालिका तीज व्रत (Hartalika Teej 2023) है। ये व्रत भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा पाने के लिए खास माना जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत करती हैं। फिर शाम में प्रदोष काल (Pradosh Kaal) के समय विधि विधान व्रत पूजा करती हैं। क्योंकि इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। ऐसे में इस दिन शिव जी की आरती (Shiv Aarti Lyrics) और माता पार्वती की आरती जरूर करें। यहां देखें दोनों ही आरती के लिरिक्स।
Shiv Ji Ki Aarti In Hindi (शिव जी की आरती)
ॐ जय शिव ओंकारा,
स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव,
अर्द्धांगी धारा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
एकानन चतुरानन
पंचानन राजे ।
हंसासन गरूड़ासन
वृषवाहन साजे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
दो भुज चार चतुर्भुज
दसभुज अति सोहे ।
त्रिगुण रूप निरखते
त्रिभुवन जन मोहे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
अक्षमाला वनमाला,
मुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै,
भाले शशिधारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
श्वेताम्बर पीताम्बर
बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक
भूतादिक संगे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
कर के मध्य कमंडल
चक्र त्रिशूलधारी ।
सुखकारी दुखहारी
जगपालन कारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव
जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर में शोभित
ये तीनों एका ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
त्रिगुणस्वामी जी की आरति
जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी
सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
लक्ष्मी व सावित्री
पार्वती संगा ।
पार्वती अर्द्धांगी,
शिवलहरी गंगा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
पर्वत सोहैं पार्वती,
शंकर कैलासा ।
भांग धतूर का भोजन,
भस्मी में वासा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
जटा में गंग बहत है,
गल मुण्डन माला ।
शेष नाग लिपटावत,
ओढ़त मृगछाला ॥
जय शिव ओंकारा...॥
काशी में विराजे विश्वनाथ,
नंदी ब्रह्मचारी ।
नित उठ दर्शन पावत,
महिमा अति भारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा...॥
ॐ जय शिव ओंकारा,
स्वामी जय शिव ओंकारा।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव,
अर्द्धांगी धारा ॥
Parvati Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi (माता पार्वती की आरती के लिरिक्स)
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
अरिकुल कंटक नासनि,
निज सेवक त्राता,
जगजननी जगदम्बा,
हरिहर गुण गाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सिंह को वहान साजे,
कुंडल है साथा,
देव वधू जस गावत,
नृत्य करत ता था ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सतयुग रूप शील अतिसुंदर,
नाम सती कहलाता,
हेमाचंल घर जन्मी,
सखियाँ संगराता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
शुम्भ निशुम्भ विदारे,
हेमाचंल स्थाता,
सहस्त्र भुजा तनु धरिके,
चक्र लियो हाथा ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सृष्टि रूप तुही है जननी,
शिव संग रंगराता,
नन्दी भृंगी बीन लही,
सारा जग मदमाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
देवन अरज करत हम,
चरण ध्यान लाता,
तेरी कृपा रहे तो,
मन नहीं भरमाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
मैया जी की आरती,
भक्ति भाव से जो नर गाता,
नित्य सुखी रह करके,
सुख संपत्ति पाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता,
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
Shiv Ji Ki Aarti Ka Video
Shiv Aarti Benefits (भगवान शिव की आरती के लाभ)
भगवान शिव की आरती बेहद सरल मानी जाती है। कहते हैं जो व्यक्ति सुबह-शाम शिव जी की आरती करना है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। अगर रोजाना शिव आरती कर पाना संभव न हो तो सोमवार के दिन तो जरूर ही इस आरती को करना चाहिए। क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन शिव की भक्ति करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN अध्यात्म डेस्क author
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited