Shivji Bhajan: सुबह-सुबह ले शिव का नाम, शिव आएंगे तेरे काम...सावन सोमवार स्पेशल भजन यहां देखें
Somwar Bhajan, Shivji Ke Bhajan: कहते हैं सावन में जितना हो सके अपने आप को शिव भक्ति में लीन रखना चाहिए। इसके लिए आप भोलेनाथ के भजन सुन सकते हैं। इसलिए यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं भोले बाबा के सबसे लोकप्रिय भजन।
Shiv Ji Ke Bhajan, Shiv Charcha Bhajan
Sawan Somwar Bhajan, Shivji Ke Bhajan (सावन सोमवार के भजन): भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है। इस महीने में भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। भक्त महादेव की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार के व्रत रखते हैं। कहते हैं जो भक्त सावन में अपना अधिक से अधिक समय शिवजी की भक्ति में लगाता है उसका कल्याण हो जाता है। यहां हम आपको सावन सोमवार के लोकप्रिय भजनों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुनकर आप शिव की उपासना कर सकते हैं।
Shivji Ke Bhajan, Sawan Somwar Bhajan (शिव शंकर के भजन)
- शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
- सुबह-सुबह ले शिव का नाम शिव आएंगे तेरे काम
- हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनों लोक में तू ही तू
- हे भोले शंकर पधारो
- चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
- शिव शंकर बेडा पार करो
- मेरा भोला है भंडारी
- सबकुछ मिला रे भोला
- शिव कैलाशो के वासी
- मेरे रोम रोम में शिव
Shiv Bhajan Gulshan Kumar
Shiv Charcha Bhajan (शिव चर्चा गीत लिखा हुआ)
हे सखी बमभोला रुसलन हे
अहे रुसल कावरूआ के मनालेहूं हे ।
अच्छत लेहू हे सरखी चन्दन अहे भंगिया
के गोला शिव के मना लेहूं है भोला रुसलन ॥ॐ॥
हाथी लेहू हे सखी घोड़ा लेहूं हे अहे बसहा बइल शीव के मना लेहूं हे
भोला रुसलन हे सखीं ॥ॐ॥
भोला बाबा गीत, शिव चर्चा गीत लिखा हुआ
प्रेम नगरिया एकदिन अइह श्री बम बम भोला
प्रेम नगरिया में अन्धरा बस्तु हे अन्धरा
के आँख देले जइह श्री बम बम भोला ।
प्रेम नगरिया एक दिन ॥ॐ॥
प्रेम नगरिया में कोढीया बसतू है कोढीया
के काया देखे जइह श्री बम बम भोला ॥ॐ॥
Bhole Baba Song Lyrics
भोले बाबा से निराला कोई और नही हैं ॥ॐ॥
और नही हैं कोई और नही हैं
ऐसा जग रखवाला कोई और नही हैं
भक्तो को देते हें महल ये गाड़ी अपन रहते जंगल झाड़ी
भक्तो देते मोटर गाड़ी लेके घूमे नंदी सवारी
तो इनके ऐसे दिलवाला कोई और नही हैं
भोले बाबा से निराला कोई और नही हैं ॥ॐ॥
शिव का डमरू डम डम बोले अगम निगम का भेद ये खोले ॥ॐ॥
हा तो ऐसा डमरू बजाने वाला कोई और नही हैं
मेरे जोगिया से निराला कोई और नही हैं
भोले बाबा से निराला कोई और नही है ॥ॐ॥
80 कोस कैलाश को शिचा भांग दतुर का लगा बगीचा ॥ॐ॥
तो ऐसा भांग खाने वाला कोई और नही हैं
भोले बाबा से निराला कोई और नही हैं ॥ॐ॥
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
लवीना शर्मा author
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited