Shivji Bhajan: सुबह-सुबह ले शिव का नाम, शिव आएंगे तेरे काम...सावन सोमवार स्पेशल भजन यहां देखें

Somwar Bhajan, Shivji Ke Bhajan: कहते हैं सावन में जितना हो सके अपने आप को शिव भक्ति में लीन रखना चाहिए। इसके लिए आप भोलेनाथ के भजन सुन सकते हैं। इसलिए यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं भोले बाबा के सबसे लोकप्रिय भजन।

Shiv Ji Ke Bhajan, Shiv Charcha Bhajan

Sawan Somwar Bhajan, Shivji Ke Bhajan (सावन सोमवार के भजन): भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है। इस महीने में भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। भक्त महादेव की कृपा पाने के लिए सावन सोमवार के व्रत रखते हैं। कहते हैं जो भक्त सावन में अपना अधिक से अधिक समय शिवजी की भक्ति में लगाता है उसका कल्याण हो जाता है। यहां हम आपको सावन सोमवार के लोकप्रिय भजनों के बारे में बताएंगे जिन्हें सुनकर आप शिव की उपासना कर सकते हैं।

Shivji Ke Bhajan, Sawan Somwar Bhajan (शिव शंकर के भजन)

  • शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
  • सुबह-सुबह ले शिव का नाम शिव आएंगे तेरे काम
  • हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ, तीनों लोक में तू ही तू
  • हे भोले शंकर पधारो
  • चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों
  • शिव शंकर बेडा पार करो
  • मेरा भोला है भंडारी
  • सबकुछ मिला रे भोला
  • शिव कैलाशो के वासी
  • मेरे रोम रोम में शिव
Shiv Bhajan Gulshan Kumar

Shiv Charcha Bhajan (शिव चर्चा गीत लिखा हुआ)

हे सखी बमभोला रुसलन हे

अहे रुसल कावरूआ के मनालेहूं हे ।

End Of Feed