Shivling Puja: शिवलिंग की पूजा करते समय रखें इन बातों का ध्यान, सदा बनी रहेगी शिव की कृपा
Shivling Puja: हिंदू धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। शिवलिंग को भगवान शिव का नाकार रूप मनाया गया है। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग में सभी धार्मिक शक्तियां व देवता समाहित हैं। भगवान शिव को देवों के देव महादेव भी कहा जाता है।
Shivling Puja Vidhi
Shivling Puja: सनातन धर्म में शिव के निरंकार रूप शिवलिंग की पूजा का काफी महत्व है। ऐसी मान्यता है कि शिव के भीतर ही सभी धार्मिक शक्तियां व देवता समाहित हैं। हिंदू धर्म में हर भगवान की पूजा का अलग- अलग विधान है। शास्त्रों में शिवलिंग की पूजा के लिए कुछ विशेष विधियां बताई गई है। ऐसा माना जाता है कि इन विधियों से शिवलिंग की पूजा करने से साधक शुभ फल की प्राप्ति होती है। ।साकार में निराकार व निराकार में साकार का दर्शन भगवान शिव में ही होता है। शिवलिंग की पूजा बहुत ही सरल,सहज व समर्पण भाव से करना चाहिए। आइए जानते हैं शिवलिंग की पूजा के समय किना बातों का ध्यान रखना चाहिए।
शिवलिंग की पूजा के समय रखें इन बातों का ध्यान- पूजा घर में नर्मदेश्वर का शिवलिंग पूजा घर में रखें । पूजा घर ईशान दिशा में हो व उसके ईशान दिशा में शिवलिंग रखिए। ईशान मतलब उत्तर पूर्व दिशा होती है।
- अपने घर से जल लेना सीखें। यदि शिव मंदिर किसी पवित्र नदी के तट पर है तो वहां का जल भगवान को अर्पित करें।।
- यदि घर में शिवलिंग स्थापित करना है तो पारद का शिवलिंग घर के पूजा घर में रखकर नीचे अर्घा बनाकर प्रतिदिन भगवान का जलाभिषेक करें।
- शिवलिंग पर पहले सादा जल अर्पित करें।उसमें फूल इत्यादि मत मिलाएं। जल बहुत धीरे धीरे गिराएं व ॐ नमः शिवाय का महामंत्र पढ़ते रहें। दही,दूध व शहद भी भगवान को अर्पित करें।
- यदि आप व्याधि से पीड़ित हैं तो कुश व गंगाजल जिसे कुशोदक कहते हैं,उसी शिवलिंग पर शिववास के दिन भगवान का रुद्राभिषेक कराएं।
- शिव मंदिर में शिव परिवार अवश्य रखें। इससे परिवार में धन,ऐश्वर्य व शांति आती है।
- यदि मोक्ष व शिवधाम चाहिए तो पवित्र नदियों के जल से भगवान का रुद्राभिषेक करें व हर पल श्वांस में ॐ नमः शिवाय महामंत्र का जप करते रहें।
- अपने घर में एक पात्र रखें जिसमें कई नदियों का विशेषकर गंगा,जमुना,नर्मदा,गोमती इत्यादि पवित्र नदियों का जल मिलाकर रखें व उनको नित्य शिवलिंग पर चढ़ाएं।
यह सब विधियां अपने घर में ही कर सकते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने व शिवलिंग उपासना की ये सब बहुत सरल विधियां हैं। भगवान शिव को श्री रामकथा बहुत प्रिय है। घर के मंदिर में शिव परिवार के विग्रह के सम्मुख प्रतिदिन श्री रामचरितमानस का पाठ करें। जब पाठ सम्पूर्ण हो जाए तो हवन करके कुछ लोगों को भोजन कराएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Shani Gochar 2024: शनि के मीन राशि में गोचर से इन राशियों को होगी परेशानी, दुखों का टूट सकता है पहाड़, बचने के लिए तुरंत करें ये काम
Utpanna Ekadashi Parana Time 2024: कल उत्पन्ना एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, यहां जानिए सटीक टाइम
December Grah Gochar 2024: दिसंबर के महीने में ये ग्रह करेंगे गोचर, इन राशियों को मिलेगा भरपूल लाभ
Eid 2025 Date in India: साल 2025 में भारत में कब मनाई जाएगी ईद, यहां जानिए इसकी सही डेट और महत्व
27 November 2024 Panchang: पंचांग से जानिए एकादशी व्रत का पारण समय, राहुकाल समय और अन्य शुभ-अशुभ मुहूर्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited