Shivling Puja: शिवलिंग की पूजा करते समय रखें इन बातों का ध्यान, सदा बनी रहेगी शिव की कृपा
Shivling Puja: हिंदू धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। शिवलिंग को भगवान शिव का नाकार रूप मनाया गया है। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग में सभी धार्मिक शक्तियां व देवता समाहित हैं। भगवान शिव को देवों के देव महादेव भी कहा जाता है।
Shivling Puja Vidhi
Shivling Puja: सनातन धर्म में शिव के निरंकार रूप शिवलिंग की पूजा का काफी महत्व है। ऐसी मान्यता है कि शिव के भीतर ही सभी धार्मिक शक्तियां व देवता समाहित हैं। हिंदू धर्म में हर भगवान की पूजा का अलग- अलग विधान है। शास्त्रों में शिवलिंग की पूजा के लिए कुछ विशेष विधियां बताई गई है। ऐसा माना जाता है कि इन विधियों से शिवलिंग की पूजा करने से साधक शुभ फल की प्राप्ति होती है। ।साकार में निराकार व निराकार में साकार का दर्शन भगवान शिव में ही होता है। शिवलिंग की पूजा बहुत ही सरल,सहज व समर्पण भाव से करना चाहिए। आइए जानते हैं शिवलिंग की पूजा के समय किना बातों का ध्यान रखना चाहिए।
शिवलिंग की पूजा के समय रखें इन बातों का ध्यान- पूजा घर में नर्मदेश्वर का शिवलिंग पूजा घर में रखें । पूजा घर ईशान दिशा में हो व उसके ईशान दिशा में शिवलिंग रखिए। ईशान मतलब उत्तर पूर्व दिशा होती है।
- अपने घर से जल लेना सीखें। यदि शिव मंदिर किसी पवित्र नदी के तट पर है तो वहां का जल भगवान को अर्पित करें।।
- यदि घर में शिवलिंग स्थापित करना है तो पारद का शिवलिंग घर के पूजा घर में रखकर नीचे अर्घा बनाकर प्रतिदिन भगवान का जलाभिषेक करें।
- शिवलिंग पर पहले सादा जल अर्पित करें।उसमें फूल इत्यादि मत मिलाएं। जल बहुत धीरे धीरे गिराएं व ॐ नमः शिवाय का महामंत्र पढ़ते रहें। दही,दूध व शहद भी भगवान को अर्पित करें।
- यदि आप व्याधि से पीड़ित हैं तो कुश व गंगाजल जिसे कुशोदक कहते हैं,उसी शिवलिंग पर शिववास के दिन भगवान का रुद्राभिषेक कराएं।
- शिव मंदिर में शिव परिवार अवश्य रखें। इससे परिवार में धन,ऐश्वर्य व शांति आती है।
- यदि मोक्ष व शिवधाम चाहिए तो पवित्र नदियों के जल से भगवान का रुद्राभिषेक करें व हर पल श्वांस में ॐ नमः शिवाय महामंत्र का जप करते रहें।
- अपने घर में एक पात्र रखें जिसमें कई नदियों का विशेषकर गंगा,जमुना,नर्मदा,गोमती इत्यादि पवित्र नदियों का जल मिलाकर रखें व उनको नित्य शिवलिंग पर चढ़ाएं।
यह सब विधियां अपने घर में ही कर सकते हैं। भगवान शिव को प्रसन्न करने व शिवलिंग उपासना की ये सब बहुत सरल विधियां हैं। भगवान शिव को श्री रामकथा बहुत प्रिय है। घर के मंदिर में शिव परिवार के विग्रह के सम्मुख प्रतिदिन श्री रामचरितमानस का पाठ करें। जब पाठ सम्पूर्ण हो जाए तो हवन करके कुछ लोगों को भोजन कराएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला कहां-कहां लगता है, क्यों प्रयागराज का कुंभ सबसे महत्वपूर्ण होता है?
Kumbh Mela 2025: जानिए पिछले सालों में कुंभ मेला कब-कब और कहां-कहां लगा था?
Weekly Rashifal (20 To 26 January 2025): इस सप्ताह 5 राशि वालों की खुलेगी किस्मत, धन-धान्य का लगेगा अंबार, जानिए अपना वीकली राशिफल यहां
Rashifal 2025 In Hindi: सभी 12 राशियों के लिए नया साल कैसा रहेगा, यहां देखें मेष से मीन तक का राशिफल
Shani Rashi Parivartan 2025: शनि के राशि बदलते ही इन 4 राशियों का अच्छा समय होगा शुरू, धन-दौलत की नहीं होगी कमी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited