Shivling Puja Vidhi: शिव जलाभिषेक सामग्री और विधि
Shivling Puja Vidhi In Hindi: सनातन धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। कहते हैं जो कोई भी शिवलिंग की विधि विधान पूजा करता है उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं। यहां देखिए कैसे करें शिवलिंग की पूजा (Shiv Ji Ki Puja)।
Shivling Puja Vidhi In Hindi
Shivling Puja Vidhi In Hindi: भगवान शिव परमब्रम्ह हैं। वह साकार व निराकार हैं। साकार में निराकार व निराकार में साकार का दर्शन भगवान शिव (Lord Shiva) में ही होता है। शिवलिंग की पूजा बहुत ही सरल, सहज व समर्पण भाव से करना चाहिए। शिवलिंग पर जलाभिषेक (Shivling Jalabhishek Vidhi) करने से ही शिव प्रसन्न हो जाते हैं। शिव सबके हैं। प्रारब्ध को मिटाने का अमर वरदान शिव ही दे सकते हैं। बिना शक्ति के शिव अधूरे हैं। शिव पूजा के साथ माता दुर्गा की उपासना अत्यंत आवश्यक है। यहां जानिए सावन में कैसे करें शिवलिंग की पूजा।
सावन सोमवार पूजा विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें
शिवलिंग की पूजा कैसे करें (Shivling Puja Kaiase Karen)
सर्वप्रथम अपने घर से जल लेना सीखें। यदि शिव मंदिर किसी पवित्र नदी के तट पर है तो वहां का जल भगवान को अर्पित करें। यदि घर में शिवलिंग स्थापित करना है तो या तो पारद का शिवलिंग हो या नर्मदेश्वर शिवलिंग। यह दोनों प्रकार के शिवलिंग घर के पूजा घर में रखकर नीचे अर्घा बनाकर प्रतिदिन भगवान का जलाभिषेक करें। दही, दूध व शहद भी भगवान को अर्पित करें। यदि आप व्याधि से पीड़ित हैं तो कुश व गंगाजल जिसे कुशोदक कहते हैं, उसी शिवलिंग पर शिववास के दिन भगवान का रुद्राभिषेक कराएं।
शिव जलाभिषेक सामग्री और विधि (Shiv Abhishek Samagri And Vidhi)
शिव मंदिर में मनोकामना पूर्ति हेतु भगवान का जलाभिषेक करें। शिवलिंग पर फल, द्रव्य, इत्र, गंगाजल इत्यादि अर्पित कर भगवान को प्रसन्न करें। लौटते समय नंदी जी के बाएं कान में अपनी मनोकामना कहें। अपनी मनोकामना कहने के पहले ॐ नमः शिवाय कहकर नंदी जी के बाएं कर्ण में अपनी मनोकामना इतनी ही ध्वनि में करें कि सिर्फ आप व नंदी ही सुनें, दूसरा कोई मत सुने। ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होती है। यदि आप केवल शिव भक्ति व मोक्ष चाहते हैं। किसी भी प्रकार की भौतिक पदार्थों की जिज्ञासा आपको न होकर सिर्फ मोक्ष व शिवधाम चाहिए तो पवित्र नदियों के जल से भगवान का रुद्राभिषेक करें व हर पल श्वांस में ॐ नमः शिवाय महामंत्र का जप चलता रहे।
यह सब विधियां भगवान शिव को प्रसन्न करने व शिवलिंग उपासना की सरल विधियां हैं। भगवान शिव को श्री रामकथा बहुत प्रिय है। इनके सम्मुख प्रतिदिन श्री रामचरितमानस का पाठ करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
दिसंबर में इन राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन, किसी बड़ी दुर्घटना के हैं प्रबल आसार, रहें सावधान!
मकर, कुंभ या मीन? जानिए 2025 में कौन सी राशि शनि साढ़े साती से हो रही है मुक्त
Aaj Ka Panchang 23 November 2024: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Mundan Muhurat 2025: मुंडन मुहूर्त 2025, जानिए जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
एकादशी व्रत की करना चाहते हैं शुरुआत, तो नवंबर की ये एकादशी है खास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited