Shradh Paksha 2023: नये वर्ष में श्राद्ध पक्ष रहेगा अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक, यहां देखें पितृ पक्ष की कब कौन सी है तिथि

Shradh 2023: अधिक मास होने के कारण श्राद्ध पक्ष इस बार देरी से लगेगा। जिसके कारण अक्टूबर माह के पहले पखवाड़े में श्राद्ध की तिथियां होंगी। 29 सितंबर से आरंभ होकर पितृ पक्ष 14 अक्टूबर तक रहेगा। अंधेरे पखवाड़े के 16 दिन किसी भी तरह के नहीं होंगे मांगलिक कार्य।

वर्ष 2023 में 29 सितंबर से आरंभ होगा पितृ पक्ष।

मुख्य बातें
  • पितरों को समर्पित होते हैं वर्ष के 16 दिन
  • अधिकमास के कारण पितृ पक्ष होगा देर से
  • पितरों को श्रद्धा का अपर्ण करते हैं तर्पण से

Shradh 2023: श्रद्धा के परम पवित्र 16 दिन। पितरों के प्रति श्रद्धा अर्पित करने का पक्ष, जिन्हें श्राद्ध पक्ष या पितृ पक्ष के नाम से जाना जाता है। यूं तो पितरों के ऋण चुकाने का किसी भी तरह का कोई माध्यम नहीं है लेकिन श्राद्ध पक्ष हमारी पूर्वजों के प्रति श्रद्धा को प्रकट करने का अवसर है। वर्ष 2023 में अधिक मास होने के कारण श्राद्ध पक्ष सितंबर के अंतिम सप्ताह में लगेगा और अक्टूबर के पहले पखवाड़े तक रहेगा। वर्ष 2023 में पितृपक्ष 29 सितंबर से आरंभ होगा और इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा। इन दिनों में हर सनातन अनुयायी अपने पूर्वजों का स्मरण कर उन्हें भाेजन रूपी श्रद्धा अर्पित करने के लिए स्मरण करता है। उनका तर्पण भी करता है। दूसरे शब्दों में कहें तो श्रद्धा अर्पण करने के लिए वो तर्पण करता है। ये तर्पण पिंडदान के रूप में किया जाता है।

संबंधित खबरें

2023 में पितृ पक्ष की तिथियां

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed