Pitru Paksha 2024 Dates In Hindi: पितृ पक्ष कब से लग रहा है 2024 में, नोट कर लें श्राद्ध की सभी तिथियां और मुहूर्त

Shradh 2024 Dates In Hindi (पितृ पक्ष 2024 तिथियां): हिंदू धर्म के लोगों के लिए पितृ पक्ष का खास महत्व होता है। इस दौरान लोग अपने पूर्वजों को याद करते हैं और उनका श्राद्ध करते हैं। चलिए जानते हैं इस साल श्राद्ध कब से शुरू हो रहे हैं और इसकी समाप्ति कब होगी।

Shradh Paksha 2024 Dates

Shradh 2024 Dates In Hindi (श्राद्ध कब है 2024): पितृपक्ष को महालय और श्राद्ध पक्ष के नाम से भी जाना जाता है। जिसकी शुरुआत आश्विन माह के कृष्ण पक्ष से होती है और समाप्ति अमावस्या पर। इस 16 दिनों की अवधि में लोग अपने पितरों का श्राद्ध अथवा तर्पण करते हैं। कहते हैं जो कोई भी पितृपक्ष में अपने पितरों के निमित्त तर्पण और श्राद्ध कर्म करता है उसके पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है। जिससे घर परिवार में खुशहाली सदैव बनी रहती है। यहां जानिए इस साल पितृ पक्ष कब से शुरू हो रहा है (Pitru Paksha Kab Se Shuru Hai 2024) और श्राद्ध की तिथियां क्या रहेंगी (Shradh Dates 2024)।

श्राद्ध पक्ष 2024 प्रारंभ और समापन (Shradh Paksha 2024 Start And End Date)

इस साल श्राद्ध पक्ष 17 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसकी समाप्ति 2 अक्टूबर को होगी। 17 सितंबर को पूर्णिमा श्राद्ध रहेगा तो 18 सितंबर को प्रतिपदा श्राद्ध मनाया जाएगा।
End Of Feed