Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष श्राद्ध की तिथियां और मुहूर्त

Pitru Paksha 2024 Dates: पितृ पक्ष में कब कौन सा श्राद्ध पड़ रहा है। यहां जानिए श्राद्ध 2024 की सभी तिथियां।

Shradh Start Date 2024

Shradh Start Date 2024

Pitru Paksha 2024 Dates: सनातन धर्म के लोगों के लिए पितृ पक्ष काफी महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इस दौरान लोग अपने मृत पूर्वजों को याद करते हैं और उनके प्रति सम्मान एवं प्रेम प्रकट करते हैं। कहते हैं जो भी इंसान पितृ पक्ष में अपने पितरों का विधि विधान तर्पण करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान पितृ देवता धरती पर अपने परिवार वालों से मिलने आते हैं। ऐसे में अगर उनके नाम से अच्छे से श्राद्ध किया जाए तो उनकी विशेष कृपा सदैव हम पर बनी रहती है।

Shradh Puja At Home In Hindi Check Here

पितृ पक्ष 2024 (Pitru Paksha 2024)

इस साल श्राद्ध पक्ष 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक रहेगा।

पहला श्राद्ध कब है 2024 (First Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का पहला श्राद्ध 18 सितंबर को पड़ेगा। इस दिन पितरों का श्राद्ध करने का पहला मुहूर्त सुबह 11:50 से लेकर दोपहर 12:39 बजे तक रहेगा। दूसरा मुहूर्त दोपहर 12:39 से 01:28 तक रहेगा और तीसरा मुहूर्त दोपहर 01:28 से 03:55 तक रहेगा।

दूसरा श्राद्ध कब है 2024 (Second Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का दूसरा श्राद्ध यानी द्वितीया श्राद्ध 19 सितंबर को पड़ेगा। द्वितीया श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:50 ए एम से 12:39 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:39 पी एम से 01:28 पी एम

अपराह्न काल - 01:28 पी एम से 03:54 पी एम

तीसरा श्राद्ध कब है 2024 (Third Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का तीसरा श्राद्ध यानी तृतीया श्राद्ध 20 सितंबर को पड़ेगा। तृतीया श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:50 ए एम से 12:39 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:39 पी एम से 01:27 पी एम

अपराह्न काल - 01:27 पी एम से 03:54 पी एम

चौथा श्राद्ध कब है 2024 (Fourth Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का चौथा श्राद्ध यानी चतुर्थी श्राद्ध 21 सितंबर को पड़ेगा। चतुर्थी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:49 ए एम से 12:38 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:38 पी एम से 01:27 पी एम

अपराह्न काल - 01:27 पी एम से 03:53 पी एम

पांचवां श्राद्ध कब है 2024 (Fifth Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का पांचवां श्राद्ध यानी पंचमी श्राद्ध 22 सितंबर को पड़ेगा। पंचमी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:49 ए एम से 12:38 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:38 पी एम से 01:26 पी एम

अपराह्न काल - 01:26 पी एम से 03:52 पी एम

छठा या षष्ठी श्राद्ध कब है 2024 (Sixth Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का छठा श्राद्ध यानी षष्ठी श्राद्ध 23 सितंबर को पड़ेगा। षष्ठी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:49 ए एम से 12:37 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:37 पी एम से 01:26 पी एम

अपराह्न काल - 01:26 पी एम से 03:51 पी एम

सातवां श्राद्ध कब है 2024 (Seventh Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का सातवां श्राद्ध यानी सप्तमी श्राद्ध भी 23 सितंबर को ही पड़ेगा। सप्तमी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:49 ए एम से 12:37 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:37 पी एम से 01:26 पी एम

अपराह्न काल - 01:26 पी एम से 03:51 पी एम

आठवां यानी अष्टमी श्राद्ध कब है 2024 (Ashtami Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का आठवां श्राद्ध यानी अष्टमी श्राद्ध 24 सितंबर को पड़ेगा। अष्टमी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:49 ए एम से 12:37 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:37 पी एम से 01:25 पी एम

अपराह्न काल - 01:25 पी एम से 03:50 पी एम

नौवां यानी नवमी श्राद्ध कब है 2024 (Navami Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का नौवां श्राद्ध यानी नवमी श्राद्ध 25 सितंबर को पड़ेगा। नवमी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:48 ए एम से 12:37 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:37 पी एम से 01:25 पी एम

अपराह्न काल - 01:25 पी एम से 03:49 पी एम

दशमी श्राद्ध कब है 2024 (Dashmi Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का दसवां श्राद्ध यानी दशमी श्राद्ध 26 सितंबर को पड़ेगा। दशमी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:48 ए एम से 12:36 पी एम

कुतुप मूहूर्त - 11:48 ए एम से 12:36 पी एम

अपराह्न काल - 01:24 पी एम से 03:48 पी एम

ग्यारहवां या एकादशी श्राद्ध कब है 2024 (Ekadashi Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का ग्यारहवां यानी एकादशी श्राद्ध 27 सितंबर को पड़ेगा। एकादशी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:48 ए एम से 12:36 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:36 पी एम से 01:24 पी एम

अपराह्न काल - 01:24 पी एम से 03:48 पी एम

बारहवां या द्वादशी श्राद्ध कब है 2024 (Dwadashi Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का बारहवां यानी द्वादशी श्राद्ध 29 सितंबर को पड़ेगा। द्वादशी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:47 ए एम से 12:35 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:35 पी एम से 01:23 पी एम

अपराह्न काल - 01:23 पी एम से 03:46 पी एम

तेरहवां या त्रयोदशी श्राद्ध कब है 2024 (Trayodashi Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का तेरहवां या त्रयोदशी श्राद्ध 30 सितंबर को पड़ेगा। त्रयोदशी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:47 ए एम से 12:35 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:35 पी एम से 01:22 पी एम

अपराह्न काल - 01:22 पी एम से 03:45 पी एम

चतुर्दशी श्राद्ध कब है 2024 (Chaturdashi Shradh 2024 Date)

इस साल पितृ पक्ष का चतुर्दशी श्राद्ध 1 अक्टूबर को पड़ेगा। चतुर्दशी श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:47 ए एम से 12:34 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:34 पी एम से 01:22 पी एम

अपराह्न काल - 01:22 पी एम से 03:44 पी एम

सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध कब है 2024 (Amavasya Shradh 2024 Date)

इस साल सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध 2 अक्टूबर को पड़ेगा। अमावस्या श्राद्ध का मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहेगा...

कुतुप मूहूर्त - 11:46 ए एम से 12:34 पी एम

रौहिण मूहूर्त - 12:34 पी एम से 01:21 पी एम

अपराह्न काल - 01:21 पी एम से 03:43 पी एम

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited