Kashi Vishwanath Online Darshan: घर बैठे करिए बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन, मंदिर प्रशासन ने की ये खास व्यवस्था

Kashi Vishwanath Mandir Online Darshan: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब लाइव दर्शन की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है। अब श्रद्धालु दूर बैठे भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकेंगे।

Kashi Vishwanath Mandir Online Darshan: काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब लाइव दर्शन की व्यवस्था शुरू करने जा रहा है । श्रद्धालु अब घर बैठे बाबा विश्वनाथ का लाइव दर्शन यूटयूब के माध्यम से कर सकेंगे। गौरतलब है कि टाटा स्काई से बीते साल जून के महीने में अनुबंध मंदिर प्रशासन का खत्म हो गया है। तब से लाइव दर्शन बाबा का नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने https://www.youtube.com/shrikashivishwanath के यूट्यूब लिंक चैनल पर लाइव दर्शन की व्यवस्था की है। जिससे श्रद्धालु दूर बैठे भी बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकेंगे।
संबंधित खबरें
बता दें कि वाराणसी शहर में स्थित भगवान शिव का यह मंदिर हिंदूओं के प्राचीन मंदिरों में से एक है, जोकि गंगा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है। कहा जाता है कि यह मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती का आदि स्थान है। जब देवी पार्वती अपने पिता के घर रह रही थीं जहां उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था. देवी पार्वती ने एक दिन भगवान शिव से उन्हें अपने घर ले जाने के लिए कहा. भगवान शिव ने देवी पार्वती की बात मानकर उन्हें काशी लेकर आए और यहां विश्वनाथ-ज्योतिर्लिंग के रूप में खुद को स्थापित कर लिया।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed