Shri Ram Chalisa Hindi Lyrics: राम जी की अपार कृपा पाने के लिए यहां पढ़ें श्री राम चालीसा के लिरिक्स ह‍िंदी में

Shri Ram Chalisa Lyrics in Hindi (राम चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): सनातन धर्म में भगवान राम को विशेष दर्जा प्राप्त है। इसलिए राम जी की पूजा करके उन्हें प्रसन्न करना बेहद जरूरी है। प्रभु श्री राम की अपार कृपा पाने के लिए सबसे सरल उपाय है श्री राम चालीसा का पाठ करना। चालीसा पाठ के बिना उनकी पूजा अधूरी मानी जाती है। ऐसी मान्यता है कि श्री राम चालीसा का पाठ करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है। यहां देखिए श्री राम चालीसा के लिरिक्स इन हिंदी।

Shri Ram Chalisa: श्री रघुबीर भक्त हितकारी सुनि लीजै प्रभु अरज हमारी के हिंदी लिरिक्स

Shri Ram Chalisa Lyrics in Hindi (राम चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): शास्त्रों के अनुसार, भगवान राम को विष्णु भगवान का ही अवतार माना जाता है। मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम की आराधना का हिंदू धर्म में खास महत्व है। वहीं, पूजा के श्री राम चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए है। कहते हैं चालीसा पाठ के बिना उनकी पूजा अधूरी होती है। मान्यता है कि विधि अनुसार राम जी पूजा करने और चालीसा पाठ करने से भगवान श्री राम बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं। साथ ही जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। चलिए आगे देखते हैं श्री राम चालीसा के हिंदी लिरिक्स।

श्री राम चालीसा, Shri Ram Chalisa Lyrics In Hindi:

End Of Feed