Shri Sita Mata Chalisa: पढ़ें राम प्रिय सीता माता की चालीसा, बनाएं सीता नवमी व्रत 2023 को सफल

Sita Mata Chalisa Lyrics in Hindi (श्री सीता माता चालीसा इन हिंदी): हर साल सीता माता के जन्मोत्सव को सीता नवमी या सीता जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सीता माता को प्रसन्न करने के लिए भक्त पूजा करने के साथ चालीसा, आरती, कथा, मंत्र आदि भी करते हैं। यहां जानिए सीता माता की चालीसा इन हिंदी।

Sita Navami 2023: पढ़ें सीता माता की चालीसा

Sita Mata Chalisa in Hindi Lyrics (श्री सीता माता चालीसा इन हिंदी): पंचांग के अनुसार, सीता नवमी हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। इस बार यह पावन पर्व 29 अप्रैल, शनिवार को पड़ी है। सीता नवमी के दिन रामप्रिय सीता की विशेष पूजा का विधान है। कहते हैं इस दिन सीता माता की पूजा करने से साधक के सारे दुख दूर होते हैं और सुहागिनों को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। ऐसे में भक्त इस दिन सीता माता की कृपा पाने के लिए पूजन के दौरान आरती, मंत्र, व्रत कथा आदि का पालन करते हैं। वहीं, इस दिन चालीसा पाठ करने से धन-धन्य में बरकत होती है। यहां जानिए सीता माता की चालीसा लिरिक्स इन हिंदी।

सीता माता चालीसा लिरिक्स इन हिंदी (Sita Mata ka Chalisa Lyrics In Hindi 2023)

॥ दोहा॥

बन्दौ चरण सरोज निज जनक लली सुख धाम, राम प्रिय किरपा करें सुमिरौं आठों धाम ॥

End Of Feed