ShrinathJi Temple Rajsthan: राजस्थान के श्रीनाथ जी मंदिर में हुआ राधिका और अनंत अंबानी का रोका, दान की रकम कर देगी दंग

ShrinathJi Temple, Nathdwara, Rajsthan Facts, Darshan Timings, History: नीता व मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका चर्चा में है। ये राजस्थान के नाथद्वारा के श्रीनाथ जी के मंदिर में हुआ है। यहां जानें क्या है इस मंदिर का इतिहास, कब व कैसे कर सकते हैं दर्शन और कहां है ये स्थित।

Shrinath Ji Temple, Nathdwara, Rajsthan:राजस्थान के राजसमंद में बना श्रीनाथ मंदिर भगवान कृष्ण के बाल रूप को समर्पित है। यह जगह उदयपुर के पास है। यहां पर बाल कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाते हुए की प्रतिमा की पूजा की जाती है। यह मंदिर पूरे 400 साल पुराना है । इसके पीछे की कहानी भी बेहद रोचक है किस तरह से बाल कृष्ण वृदांवन से राजस्थान आए थे। भारत के अलावा श्रीनाथ जी के मंदिर अन्य देशों में भी स्थित हैं। यह रूस, मध्य एशिया, अमेरिका सहित आठ स्थानों पर विराजमान है। श्रीनाथ का भव्य रूप देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं। कहते हैं कि इनके दर्शन मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

मुकेश अंबानी सहित देश दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियां यहां दर्शन के लिए आती हैं। हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट ने श्रीनाथजी मंदिर में रोका किया है। श्रीनाथ जी का मंदिर दिन में 8 दर्शनों के लिए खोला जाता है। यहां पर 8 आरती होती हैं।उनके दर्शन के लिए समय निर्धारित किया गया है। श्रीनाथ मंदिर से जुड़ी कई रोचक कहानियां हैं आइए जानते है यह मंदिर क्यों है इतना प्रसिद्ध ।

वैष्णव संप्रदाय के प्रमुख देवता श्रीनाथ जी

End Of Feed