Shubh Ashubh Sanket: उबलता हुआ दूध गिरना होता है बड़ा अपशकुन, देखें क्या है संकेत

Shubh Ashubh Sanket: हिन्‍दू धर्म में प्राचीन काल से ही शकुन अपशकुन की मान्यताएं काफी प्रचलित हैं। आज भी किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से पहले लोग शकुन और अपशकुन का विचार करते हैं। दूध को लेकर भी कई शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ा गया है। माना जाता है कि, दूध बार-बार आग पर गिरने से चंद्र दोष लगता है।

shubh ashubh sanket

उबलता हुआ दूध गिरना होता है बड़ा अपशकुन, यह है कारण

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • उबलता दूध गिरने से परिवार में आती है कलह और तंगी
  • दूध का बार-बार उबलकर आग पर गिरने से चंद्र दोष लगता है
  • चंद्रमा और मंगल के मिलने से घर में आती है दरिद्रता और बीमारी

Shubh Ashubh Sanket: दूध का इस्तेमाल न सिर्फ सेहत के लिए होता है, बल्कि हिन्‍दू धर्म में पूजा-पाठ के लिए भी किया जाता है। आध्यात्मिक रूप से गाय के दूध का बहुत ही ज्‍यादा महत्व होता है। कच्चे दूध को शिवलिंग पर चढ़ाने के अलावा दूध का इस्तेमाल कथा-भागवत जैसे सभी मांगलिक कार्यों में किया जाता है। दूध के महत्‍व का वर्ण शकुन शास्त्र में भी किया गया है। इस शास्‍त्र में दूध को कई शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ कर देखा गया है। वहीं, वास्तुशास्‍त्र में दूध की तुलना चंद्रमा से करने के साथ इसका कारक माना गया है। वास्‍तु के अनुसार, रसोई में उबलता हुआ दूध गिरना बहुत बड़ा अपशकुन होता है। वास्‍तु में कहा गया है कि, अगर किसी के घर में दूध बार-बार गिर रहा है तो उसे चंद्र दोष लग सकता है। साथ ही इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है। आइए जानते हैं कि उबलता दूध गिरने पर क्‍या-क्‍या अशुभ संकेत होता है।

उबलता दूध ग‍िरने के अशुभ संकेत

दूध का कभी-कभार उबलकर गिरना सामान्य हो सकता है, लेकिन अगर अक्सर ऐसा हो रहा है तो यह इस बात की तरफ इशारा हो सकता है कि घर में कोई वास्तु दोष है। वास्तु दोष के कारण घर में कभी न तो बरकत आती है और नहीं ही सुख-समृद्धि मिलती है। हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती है।

वास्‍तु के अनुसार, घर का कोई सदस्य अगर किसी जरूरी काम से बाहर जा रहा हो और उसी समय अगर रसोई में उबलता दूध गिर जाए तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसे में बहुत संभावना है कि आप जिस काम पर जा रहे हो, उसमें सफलता न मिल पाए।

Five Rupees Coin Upay: पांच रुपये के सिक्के से बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें चमत्कारी टोटके

वास्तुशास्‍त्र के अनुसार, उबलता दूध बार-बार गिरने से घर का कोई सदस्‍य मानसिक तौर पर बीमार पड़ सकता है। मान्‍यता है कि, गिरता दूध चंद्र दोष बढ़ाता है और इसकी वजह से घर में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है। साथ ही इसका नकारात्‍मक असर आर्थिक तौर पर भी पड़ सकता है।

दूध को उबालने के लिए आग का इस्तेमाल होता है। आग को मंगल का कारक माना जाता है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार, मंगल और चंद्रमा एक-दूसर के घोर विपरीत होते हैं। इसलिए उबलते दूध का बार- बार आग पर गिरना परिवार में झगड़े का कारण बनता है। चंद्रमा और मंगल के मिलने से घर में दरिद्रता भी आती है।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited