Shubh Ashubh Sanket: उबलता हुआ दूध गिरना होता है बड़ा अपशकुन, देखें क्या है संकेत

Shubh Ashubh Sanket: हिन्‍दू धर्म में प्राचीन काल से ही शकुन अपशकुन की मान्यताएं काफी प्रचलित हैं। आज भी किसी भी तरह का शुभ कार्य करने से पहले लोग शकुन और अपशकुन का विचार करते हैं। दूध को लेकर भी कई शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ा गया है। माना जाता है कि, दूध बार-बार आग पर गिरने से चंद्र दोष लगता है।

उबलता हुआ दूध गिरना होता है बड़ा अपशकुन, यह है कारण

मुख्य बातें
  • उबलता दूध गिरने से परिवार में आती है कलह और तंगी
  • दूध का बार-बार उबलकर आग पर गिरने से चंद्र दोष लगता है
  • चंद्रमा और मंगल के मिलने से घर में आती है दरिद्रता और बीमारी
Shubh Ashubh Sanket: दूध का इस्तेमाल न सिर्फ सेहत के लिए होता है, बल्कि हिन्‍दू धर्म में पूजा-पाठ के लिए भी किया जाता है। आध्यात्मिक रूप से गाय के दूध का बहुत ही ज्‍यादा महत्व होता है। कच्चे दूध को शिवलिंग पर चढ़ाने के अलावा दूध का इस्तेमाल कथा-भागवत जैसे सभी मांगलिक कार्यों में किया जाता है। दूध के महत्‍व का वर्ण शकुन शास्त्र में भी किया गया है। इस शास्‍त्र में दूध को कई शुभ-अशुभ संकेतों से जोड़ कर देखा गया है। वहीं, वास्तुशास्‍त्र में दूध की तुलना चंद्रमा से करने के साथ इसका कारक माना गया है। वास्‍तु के अनुसार, रसोई में उबलता हुआ दूध गिरना बहुत बड़ा अपशकुन होता है। वास्‍तु में कहा गया है कि, अगर किसी के घर में दूध बार-बार गिर रहा है तो उसे चंद्र दोष लग सकता है। साथ ही इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश होता है। आइए जानते हैं कि उबलता दूध गिरने पर क्‍या-क्‍या अशुभ संकेत होता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
उबलता दूध ग‍िरने के अशुभ संकेत
संबंधित खबरें
End Of Feed