Shubh Budhwar: अपने प्रियजनों को इन मंत्रों के साथ कहें शुभ बुधवार, इनके जप से हर सपना होगा साकार

Shubh Budhwar Suprabhat Images, Status: कहते हैं दिन की शुरुआत जितनी सकारात्मकता के साथ होती है उतना ही दिन अच्छा गुजरने की संभावना रहती है। बुधवार की शुभ शुरुआत करने के लिए इन मंत्रों का जरूर करें जाप, साथ ही अपने प्रियजनों को भी ये मंत्र भेजकर कह सकते हैं हैप्पी शुभ बुधवार (Happy Shubh Budhwar)।

Shubh Budhwar Good Morning Images, Status

Shubh Budhwar Good Morning Images, Status (Wednesday God Good Morning Images): हिंदू धर्म में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है। कहते हैं जो व्यक्ति सच्चे मन से विघ्नहर्ता की अराधना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हर शुभ काम की शुरुआत भी गणेश भगवान की पूजा-अर्चना से की जाती है। कहते हैं इससे काम में किसी तरह की बाधा नहीं आती। यहां आप जानेंगे बुधवार के विशेष मंत्र जिन्हें जपने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि आ सकती है। आप अपने प्रियजनों को भी बुधवार की शुभकामनाएं इन मंत्रों के साथ दे सकते हैं। जानिए बुधवार के उपाय (Budhwar Ke Upay), मंत्र और शुभकामना संदेश (Good Morning Wishes)।

Ganesh Ji Mantra, Shubh Budhwar Status And Images

1. ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ:।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा।।

End Of Feed