Shubh Mangalwar: मंगलवार का शुभ रंग, लकी नंबर, मंत्र, उपाय, पूजा समय और योग

आज का शुभ रंग, अंक, समय (Aaj Ka Shubh Rang, Ank, Samay, Muhurat, Pahar): आज सावन का मंगलवार है। इस दिन मां मंगला गौरी की पूजा की जाती है। यहां देखें मंगलवार का शुभ समय, अंक, रंग और उपाय।

shubh mangalwar

Shubh Mangalwar: आज का शुभ रंग, अंक, उपाय, पूजा समय और दान सामग्री।

आज का शुभ रंग, अंक, समय (Aaj Ka Shubh Rang, Ank, Samay, Muhurat, Pahar): आज सावन मां मंगला गौरी व्रत है। दरअसल सावन के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत रखा जाता है। सावन सोमवार व्रत की तरह इस व्रत का भी विशेष महत्व माना जाता है। पंचांग से जानिए आज सुबह-शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा, साथ ही जानें आज का शुभ रंग, अंक, उपाय, योग, दान और मंत्र।

आज का शुभ समय, शुभ योग (Good Time Today, Shubh Yog)

आज का सबसे शुभ समय सुबह 12:00 से दोपहर 12:53 बजे तक रहेगा। ये अभिजित मुहूर्त है इस मुहूर्त में आप किसी भी तरह का शुभ काम संपन्न कर सकते हैं।

आज का शुभ रंग (Today lucky Colour)

आज का शुभ रंग लाल और केसरी रहेगा। किसी जरूरी काम पर जाते समय अगर इस रंग के कपड़े पहनते हैं तो आपको विशेष लाभ मिलेगा।

आज का शुभ अंक (Today Lucky Number)

आज का शुभ अंक 03 ,07 व 09 रहेगा। आप अपने शुभ कार्यों में इन नंबरों का इस्तेमाल करके भरपूर लाभ उठा सकते हैं।

आज का मंत्र (Today Mantra)

आज सुबह-शाम पूजा के समय ॐ हं हनुमते नम: और ॐ हं पवननन्दनाय स्वाहा मंत्र का जाप जरूर करें इससे आपको करियर में अपार सफलता मिलेगी।

आज क्या दान करें (Aaj Kya Daan Kare)

आज सोमवार के दिन मसूर की दाल, केले, लाल वस्त्र और नारियल का दान करना शुभ रहेगा।

आज का उपाय (Aaj Ka Upay)

जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं। अन्न दान करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

आज प्रातः पूजा समय (Today Morning Puja Time)

सुबह की पूजा का समय 05 बजकर 50 मिनट से सुबह 07 बजे तक रहेगा।

आज सायंकाल पूजा समय (Today Evening Puja Time)

आज शाम की पूजा का समय शाम 06 बजकर 32 मिनट से शाम 07 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।

आज क्या करें (Aaj Kya Kare)

आज हनुमान चालीसा का पाठ करें। बड़े भाई का आशीर्वाद लें।

आज क्या न करें (Aaj Kya Na Kare)

आज भूलकर भी किसी स्त्री का अपमान न करें। साथ ही परिवार वालों से झगड़ा करने से भी बचें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited