Shukar Gochar 2024: दिसंबर के आखिरी में शुक्र करेंगे गोचर, इन राशियों का गोल्डन टाइम होगा शुरू
Shukar Gochar 2024: दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है। इस महीने के अंत में शुक्र ग्रह अपनी राशि बदलेंगे । ऐसे में आइए जानते हैं कि शुक्र के गोचर से किन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं।
Shukar Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को धन और वैभव का कारक माना गया है। दिसंबर के अंत में 28 दिसंबर 2024 को शुक्र ग्रह मकर राशि राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करेंगे। कुंभ राशि में शुक्र के गोचर करने का असर सारी राशियों पर पड़ेगा। शुक्र ग्रह इस राशि में पूरे 26 दिनों तक रहेंगे। शुक्र के कुंभ राशि में प्रवेश से कुछ राशि वालों को लाभ होगा तो कुछ को हानि का सामना करना पड़ सकता है। शुक्र के इस गोचर से कुछ राशि के जातक को अद्भुत फायदा मिलने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं शुक्र गोचर से किन राशि के जातक का गोल्डन टाइम शुरू हो सकता है।
इन राशि वालों को होगा लाभमिथुन राशि
शुक्र गोचर से मिथुन राशि के जातक को लाभ मिलने वाला है। इस समय में आप अपने काम में परिवर्तन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको आर्थिक लाभ भी मिल सकता है। इस दौरान आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। मित्रों के साथ मिलकर कोई नया काम शुरू कर सकते हैं।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर अत्यंत शुभकारी होगा। वैवाहिक जीवन की सारी परेशानियां दूर होंगी। इसके अलावा प्रेम संबंध में विवाह के योग बन सकते हैं। परिवार के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। किस्मत आपकी पूरा साथ देगी सारे काम में सफलता मिलेगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक को शुक्र गोचर के समय में किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। सारे रुके हुए काम आपके पूरे होंगे। यदि आपक कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो शुरू कर सकते हैं। शुक्र के प्रभाव से आपके धन में वृद्धि होगी। इसके साथ ही जीवन में नये लोगों का आगमन हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited