Shukra Rashi Parivartan 2022: 11 नवंबर 2022 से इन राशियों का जागेगा भाग्य, शुक्र के वृश्चिक में आने से खूब मिलेगा लाभ
Shukra Gochar 2022: शुक्र 11 नवंबर को मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं। ये गोचर 4 राशियों की किस्मत चमकाने का काम करेगा।
शुक्र के गोचर से जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत?
- 11 नवंबर को शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं
- शुक्र किसी भी राशि में 23 दिनों तक विराजमान रहते हैं
- शुक्र के इस गोचर का लाभ 4 राशियों को मिलेगा
शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर किन राशियों के लिए शुभ (Shukra Rashi Parivartan 2022)
मेष राशि: इस राशि वालों के लिए ये गोचर शुभ साबित होगा। आपकी सोई हुई किस्मत जाग जाएगी। निवेश से इस दौरान लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कई मामलों में लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। लेकिन सेहत के प्रति सावधान रहना होगा। नई नौकरी प्राप्त हो सकती है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को भी लाभ मिलेगा।
तुला राशि: आपकी आमदनी में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है। निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी। अटके हुए काम पूरे होंगे। ऑफिस में आपके काम की जमकर तारीफ होगी। नए काम की शुरुआत के लिए समय अनुकूल दिखाई दे रहा है।
वृश्चिक राशि: शुक्र का गोचर आपके लिए भी शुभ साबित होगा। बिजनेस में अच्छा मुनाफा मिलेगा। धन कमाने के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यस्थल में आपके काम की जमकर तारीफ होगी। प्रेम और वैवाहिक जीवन भी खुशियों से भरा रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी।
मकर राशि: धन लाभ के लिए ये अवधि उत्तम रहेगी। कार्यक्षेत्र में आपके काम की जमकर तारीफ होगी। वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की जमकर सराहना करेंगे। वेतन में वृद्धि होगी। समाज में आप खूब नाम कमाएंगे। घर या वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited