Shukrawar Special Bhajan: शुक्रवार को सुनें मां लक्ष्मी के भजन, यहां देखें लिरिक्स

Shukrawar Bhajan: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन धन के देवी मां लक्ष्मी का व्रत किया जाता है और विधिवत उपासना की जाती है। ऐसे में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मधुर भजन जरूर सुनने चाहिए। यहां देखें शुक्रवार स्पेशल भजन लिरिक्स।

Shukrawar Bhajan

Shukrawar Bhajan: हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस दिन मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह की पूजा की जाती है। शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मधुर भजन सुनने से पूरा दिन मंगलमय जाता है। इसके साथ इस दिन विधिवत लक्ष्मी माता की पूजा करने से साधक पर सदा मां की कृपा बनी रहती है। अधिकतक भजन भी दिन के अनुसार सुनते हैं। बहुत से लोग शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के भजन सुनना ज्यादा पसंद करते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, यहां पर शुक्रवार स्पेशल भजन की लिस्ट और लिरिक्स।

शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की उपासना से जातक की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है। शुक्र के मजबूत होने से जातक को सुख और वैभव की प्राप्ति होती है।

Shukrawar Special Bhajan (शुक्रवार स्पेशल भजन)

End Of Feed