Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन जरूर करें यह सरल उपाय, दूर होंगी सभी आर्थिक परेशानियां

Friday Tips: यदि आप शुक्रवार के दिन कुछ उपायों का पालन करते हैं, तो यह आपको धन कमाने के अवसर, धन-बचत के अवसर और खोए हुए या रुके हुए धन को खोजने में मदद करता है। आइये जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्रवार के दिन कौन से उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है-

Shukrawar Upay, Friday Upay, Friday Tips

Shukrawar Ke Upay : शुक्रवार के दिन कौन सा उपाय करना चाहिए?

Friday Money Tips in Hindi: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित माना जाता है। साथ ही शुक्रवार (Shukrawar Upay) को लक्ष्मी जी की पूजा का दिन माना जाता है। शुक्रवार का स्वामी शुक्र है। इनका स्वभाव राजसी माना जाता है। कहा जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है उन्हें जीवन भर धन, सुख-समृद्धि मिलती है। शुक्रवार के दिन पूर्ण लाभ पाने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय लाभकारी माने जाते हैं। यह उपाय शुक्रवार के दिन करें-

मां लक्ष्मी को प्रणाम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन सबसे पहले उठकर नित्य कर्म करने के बाद स्नान करना चाहिए। इसके बाद सफेद वस्त्र पहनकर लक्ष्मी जी की पूजा करनी चाहिए और श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही मां लक्ष्मी को कमल का फूल चढ़ाना न भूलें।

शुक्रवार के दिन मीठी दही का सेवन

शुक्रवार के दिन अगर आप धन से जुड़े किसी काम से जा रहे हैं तो उससे पहले मीठा दही खा लें। इस उपाय को करने से कोई भी व्यक्ति उस कार्य को सफल होने से नहीं रोक पाएगा।

काली चींटियों को शक्कर खिलाएं

जिन लोगों के काम में लगातार रुकावट आ रही हो उन्हें शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शक्कर खिलानी चाहिए। ऐसा करने से सभी रुके हुए काम आसानी से पूरे हो जाते हैं। इस पुनीत कार्य को आप लगातार 11 शुक्रवार तक कर सकते हैं।

बेडरूम में पक्षियों के जोड़े की तस्वीर लगाएं

पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन को दूर करने के लिए भी शुक्रवार के दिन उपाय किए जा सकते हैं। इसके लिए आप शुक्रवार के दिन अपने बेडरूम में पक्षियों के जोड़े की तस्वीर लगाएं। ऐसा करने से दोनों के बीच प्यार बढ़ता है।

कन्याओं को अन्न दान करें

कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत करने के लिए शुक्रवार के दिन 3 कुंवारी कन्याओं को अपने घर बुलाएं और उन्हें खीर खिलाएं। साथ ही उन्हें दक्षिणा और पीले वस्त्र का दान करें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रणव मिश्र author

मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्च, रिपोर्टिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए काम किया...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited