Sindoor Kharidne Ka Shubh Din: सिंदूर खरीदने के लिए कौन सा है शुभ दिन, सौभाग्यवती रहने के लिए कैसे करें सिंदूर दान

Sindoor Kharidne Ka Shubh Din: सिंंदूर को विवाहित महिला के सौंदर्य और सौभाग्य से जोड़कर देखा जाता है। लेकिन क्या आज जानते हैं कि सिंंदूर खरीदने के लिए सबसे शुभ दिन कौन सा होता है। यहां जानें सिंंदूर लगाने की परंपरा और मान्यता से जुड़े कुछ जरूरी सवाल और उनके जवाब। देखें सुहागिन के इस श्रृंगार से जुड़ी खास बातें।

Sindoor FAQs

Sindoor Khridne ka shubh din: हिंदू धर्म में सिंदूर को बहुत पवित्र माना जाता है । विवाहित महिला के लिए सिंदूर सुहाग की निशानी होता हैं। जो भी महिला अपने माथे पर सिंदूर लगा कर रखती है उसका सुहाग हमेशा बना रहता है । मान्यता अनुसार सिंदुर लगाने से पति की आयु लम्बी होती है और सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद मिलता है। सिंदूर लगाने के अपने नियम होते हैं । सिंदूर कैसे लगाना चाहिए, सिंदूर कब खरीदना चाहिए, सिंदूर को कैसे रखना चाहिए और सिंदूर को किसी के साथ बांटना चाहिए या नहीं इसको लेकर कई प्रकार के सवाल मन में आते हैं। आइए जानते हैं सिंदूर लगाने के क्या नियम हैं। सिंदूर को किस प्रकार से लगाना चाहिए ।

मांग में सिंदूर कैसे लगाएं

सिंदूर को हमेशा मांग के बीचों बीच लगाना चाहिए। सिंदूर लगाने के बाद इसे बालों से छिपाना नहीं चाहिए। पति की लंबी आयु के लिए रोजाना सिंदूर लगाना चाहिए।

सिंदूर को कैसे रखें

हिंदू धर्म के अनुसार सिंदूर को लकड़ी की सिंदूरदानी में रखना शुभ होता है। इसके अलावा सिंदूर को पीतल की सिंदूरदानी में रख सकते हैं।

End Of Feed