Sita Chalisa Hindi Lyrics: जनकदुलारी की अपार कृपा पाने के लिए यहां पढ़ें श्री सीता चालीसा के हिंदी लिरिक्स

Sita Chalisa Lyrics in Hindi (श्री सीता चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): रामायण के अनुसार, सीता माता राजा जनक की दुलारी पुत्री थीं, जिन्हें जनकदुलारी के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें सुहागिन महिलाओं द्वारा पूजा जाता है। कहते हैं सीता माता को प्रसन्न करने और उनकी विशेष कृपा पाने के लिए श्री सीता चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ होता है। यहां जानिए श्री सीता चालीसा के हिंदी लिरिक्स।

Sita Chalisa Lyrics: राम प्रिया रघुपति रघुराई बैदेही की कीरत गाई के हिंदी लिरिक्स

Sita Chalisa Lyrics in Hindi (श्री सीता चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिंदू धर्म में मां सीता की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। उन्हें मां जानकी के नाम से भी जाना जाता है। कहते हैं रामप्रिय सीता की विशेष पूजा करने से साधक के सारे दुख दूर होते हैं और सुहागिनों को अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है। उनकी अपार कृपा पाने के लिए पूजन के दौरान चालीसा पाठ करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। ऐसा करने से जातक के धन-धान्य में बरकत होती है। जीवन में चल रही समस्याओं का हल होता है। घर परिवार में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती। यहां जानिए श्री सीता चालीसा लिरिक्स इन हिंदी।

श्री सीता चालीसा लिरिक्स इन हिंदी (Sita Mata ki Chalisa Lyrics In Hindi)

॥ दोहा॥

बन्दौ चरण सरोज निज जनक लली सुख धाम, राम प्रिय किरपा करें सुमिरौं आठों धाम ॥

कीरति गाथा जो पढ़ें सुधरैं सगरे काम, मन मन्दिर बासा करें दुःख भंजन सिया राम ॥

End Of Feed