Somwar Vrat Katha In Hindi: सोमवार व्रत वाले दिन जरूर पढ़ें ये धार्मिक कथा, हर मनोकामना इच्छा होगी पूरी

Somwar Vrat Katha In Hindi (16 सोमवार व्रत कथा): हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव की पूजा के लिए खास माना जाता है। कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं। कोई 16 सोमवार के व्रत रहता है तो कोई खुले व्रत रखता है। यहां आप जानेंगे सोमवार की व्रत कथा हिंदी में।

Somwar Vrat Katha In Hindi

Solah Somwar Vrat Katha In Hindi (सोलह सोमवार की कथा): सप्ताह का पहला दिन यानी सोमवार भगवान शिव को समर्पित किया गया है। इस दिन लोग भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। तो वहीं कई लोग सोमवार के व्रत भी रखते हैं। मान्यताओं अनुसार सोमवार व्रत रखने से कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। इसके अलावा अविवाहितों के लिए विवाह के योग बनने लगते हैं। इतना ही नहीं ये व्रत अच्छे वर की प्राप्ति के लिए भी शुभ साबित होता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं 16 सोमवार की व्रत (Solah Somwar Vrat Katha) कथा यानी सोमवार की कथा (Somvar Vrat Katha)।

End Of Feed