Stone Ring: पहनने जा रहे हैं स्टोन रिंग तो ध्यान रखें ये बातें, तब ही मिलेगा रत्न का पूरा फायदा-रत्‍न धारण करते समय रखें इन बातों का ध्‍यान, तभी मिलगा फायदा

Stone Ring: हिन्‍दू धर्म में ज्योतिषी ग्रह से संबंधित नौ रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। जिससे जीवन और बेहर हो सके। ज्योतिष शास्त्र में इन रत्नों को धारण करने का पूरा नियम बताया गया है। नौ रत्नों का आप पर कैसा असर होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि, आप उसे कैसे, किस दिन और किस समय उसे धारण करते हैं। यहां हम नौ रत्‍न धारण करने की पूरी जानकारी देंगे।

ये है नौ रत्नों को धारण करने का तरीका (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • नौ रत्‍नों को धारण करते समय नियम पालन पर ही मिलता है फल
  • नौ रत्‍नों को गलत तरीके से धारण करने पर होता है नुकसान
  • रत्‍न धारण के लिए तिथि, ग्रह और समय का रखें विशेष ध्‍यान

Stone Ring: हिन्‍दू धर्म में जब किसी व्यक्ति की कुंडली में कोई ग्रह खराब दिशा में चलने लगता है या फिर नुकसान पहुंचाने लगता है तो ज्योतिषी उस ग्रह से संबंधित रत्न धारण करने की सलाह देते हैं। जिससे उसे उसका शुभ फल मिल सके। ज्योतिष शास्त्र में इन रत्नों को धारण करने का पूरा नियम बताया गया है। जब रत्न धारण किया जाता है तो इन नियमों का विशेष ख्याल रखना पड़ता है, ताकि धारण करने वाले रत्न आपको शुभ फल प्रदान कर सकें। नौ रत्नों का आप पर कैसा असर होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि, आप उसे कैसे, किस दिन और किस समय धारण करते हैं। यहां हम नौ रत्‍न धारण करने की पूरी जानकारी देंगे।
संबंधित खबरें

रत्न धारण करने का नियमनौ रत्‍नों में से किसी भी रत्न को बहुत अधिक समय तक दूध में ना डालें। कई रत्न दूध को सोख लेते हैं और दूध के कण रत्नों में समाहित होकर उसे विकृत कर देते हैं। इसलिए अंगूठी को धारण करने से पहले उसे जल में रखें और अच्‍छी तरह धो लें। अपने मन की संतुष्टि के लिए अपने ईष्ट देवी की मूर्ति से स्पर्श करा कर रत्न धारण कर सकते हैं। महंगे रत्न को हमेशा सोने में धारण करें और मोति, मूंगा और उपरत्न जैसे सस्ते रत्न को चांदी में धारण कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed