Maha Kumbh 2025: क्या सच में बहती थी सरस्वती नदी, तो कैसे हो गई धरती से विलुप्‍त, जानें ये पौराणिक प्रमाण

Story of Saraswati Nadi (सरस्‍वती नदी की कहानी): प्रयागराज में तीन नदियों का संगम माना जाता है- गंगा, यमुना और सरस्वती। गंगा और यमुना को तो हमने साक्षात देखा है लेकिन सरस्‍वती नदी कहां है। इस वीडियो में आपको इसकी पौराणिक मान्‍यताओं की जानकारी मिलेगी। महा कुंभ के जरिए जानें क्‍या है सरस्‍वती नदी का रहस्‍य।

Saraswati Nadi Se Judi Pauranik Manyata

Story of Saraswati Nadi (सरस्‍वती नदी की कहानी): प्रयागराज और हरिद्वार के संगम पर सदियों से स्नान और ध्यान की परंपरा है। मान्यताओं के अनुसार इस विशेष स्थान पर प्राचीन भारत की तीन प्रमुख नदियां बहती है जि‍नके नाम हैं गंगा, यमुना और सरस्वती। लेकिन जहां पर गंगा और यमुना की जल धाराओं का संगम साफ-साफ दिखता है वहीं सरस्वती नदी के प्रमाण आज भी एक रहस्य है। भगवान ब्रह्मदेव से शुरू हुई सरस्वती नदी की कहानी अंत में एक श्राप पर जा कर खत्म होती है जिसने इसकी धाराओं को पाताल में भेज दिया और आज ये नदी केवल गुमनाम बनकर रह गई है। लेकिन वो कौन था जिसने सरस्वती नदी को श्राप दि‍या ? ऐसी ही बहुत सी पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताएं हैं सरस्वती नदी को लेकर हैं जिनका खुलासा इस वीडियो में किया गया है। देखिए महा कुंभ 2025 के मौके पर ये स्पेशल कवरेज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed