Chanakya Niti In Hindi: दोस्त ऐसे जो दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं

Chanakya Niti In Hindi : दोस्तों से ही तो जिंदगी खुशहाल बनती है। दोस्त ना हो तो जिंदगी बेरंग लगती है। लेकिन चाणक्य के अनुसार किसी को दोस्त बनाते समय और दोस्ती में कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। आइए जानते हैं क्या है वो बातें।

दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं ऐसे दोस्त

मुख्य बातें
  • हर किसी को तुरंत दोस्त का दर्जा नहीं देना चाहिए
  • इंसान की सफलता में दोस्त और उसकी अच्छी संगति का बहुत बड़ा योगदान होता है
  • अच्छा मित्र ही सबसे ज्यादा नुकसान देने वाला सिद्ध हो सकता है

Chanakya Niti In Hindi : चाणक्य नीति के मुताबिक दोस्त बनाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। हर किसी को तुरंत दोस्त का दर्जा नहीं देना चाहिए। आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी भी इंसान की सफलता में दोस्त और उसकी अच्छी संगति का बहुत बड़ा योगदान होता है। आइए जानते हैं किसी को अपना दोस्त बनाने के बाद दोस्ती में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या कैसे व्यक्ति को अपना दोस्त बनाना चाहिए साथ ही कैसे दोस्त दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होते हैं।
धूर्त दोस्त ऐसा दोस्त जो पीठ पीछे काम बिगाड़े और आपके सामने मुंह पर मीठी- मीठी बातें बनाए। चाणक्य कहते हैं ऐसे दोस्त को उस घड़े के समान त्याग देना चाहिए जिसके मुंह पर तो दूध भरा है लेकिन अंदर विष भरा है।
परिचित व्यक्ति या दोस्त “घर का भेदी लंका ढाए” यह कहावत गलत नहीं लगता क्योंकि जो व्यक्ति जितना परिचित हो जाता है। वह हमारा उतना ही अच्छा दोस्त बन जाता है और घर के सदस्य जैसा लगने लगता है। व्यक्ति भावुक होकर उसे अपने सारे भेद बता देता है। फिर कभी जब मनमुटाव उत्पन्न होता है तो वह कथित मित्र ही सबसे ज्यादा नुकसान देने वाला सिद्ध होता है। ऐसा मित्र जानता है कि आपका मर्म स्थल क्या है।
End Of Feed