Sun Transit In Aquarius Effects: 13 फरवरी से चमक जाएगी इन 4 राशियों की किस्मत, सूर्य के कुंभ राशि में गोचर से मिलेगी अपार सफलता

Sun Transit In Aquarius: आज यानी 13 फरवरी को सूर्य देव कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में सूर्य का गोचर से कई राशियों को लाभ मिलेगा। तो कुछ राशि के लोगों को सतर्क रहना होगा।

Sun Transit In Aquarius

Sun Transit In Aquarius (सूर्य राशि परिवर्तन 2024): दिनांक 13 फरवरी को सूर्य कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य एक राशि में एक माह रहते हैं। कुम्भ का स्वामी शनि होता है। इस संक्रांति का प्रत्येक राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। कुम्भ संक्रांति के दिन व्रत रहें व श्री आदित्यहृदयस्तोत्र का 03 बार पाठ करें। कर्क व कुम्भ राशि के राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे वहीं तुला, मकर व मीन राशि के छात्र लाभान्वित होंगे। मकर व कुम्भ के जातक व्यवसाय में प्रगति करेंगे। मकर व मीन के जातक जॉब चेंज करने की दिशा में सार्थक प्रयास करेंगे। मिथुन व मकर के लोग वाहन क्रय करने में सफलता की प्राप्ति करेंगे।आइए अब जानते हैं प्रत्येक राशियों पर कुम्भ संक्रांति का फल...

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed