Sundarkand Path Lyrics: हनुमान जयंती के दिन करें सुंदरकांड का पाठ, यहां देखें पूरी लिरिक्स

Sundarkand Path Lyrics: हनुमान जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसका पाठ करने से साधक को सारे संकटो से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही उस पर सदा बजरंगबली की कृपा बनी रहती है। यहां पढ़ें सुंदारकांड पाठ का पूरा लिरिक्स।

Sundarkand Path Lyrics

Sundarkand Path Lyrics: हनुमान जयंती का त्योहार पूरे देश में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। ये पर्व चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस दिन पूरे विधि- विधान के साथ हनुमान जी की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में संकटमोचन हनुमान को कलयुग का साक्षात देव माना गया है। इनकी पूजा करने से साधक के सारे सकंट टल जाते हैं और उसकी सारी मनोकामना पूरी होती है। हनुमान जी की पूजा करने से भय, रोग भी मुक्ति मिलती है। हनुमान जयंती और मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना बहुत ही लाभकारी माना जाता है। यहां पढ़ें सुंदरकांड का पूरा लिरिक्स।

Sundarkand Path Lyrics (सुंदरकांड पाठ लिरिक्स)॥ श्लोक ॥

शान्तं शाश्वतमप्रमेयमनघं निर्वाणशान्तिप्रदं,ब्रह्माशम्भुफणीन्द्रसेव्यमनिशं वेदान्तवेद्यं विभुम्‌।

रामाख्यं जगदीश्वरं सुरगुरुं मायामनुष्यं हरिं,वन्देऽहं करुणाकरं रघुवरं भूपालचूडामणिम्‌॥१॥

End Of Feed