Super Blue Moon 2024 Effects: सुपर ब्लू मून इन राशियों के लिए रहेगा खतरनाक, बड़ी दुर्घटना के प्रबल आसार

Super Moon Blue Moon 2024 Effects: आज रक्षाबंधन के दिन सुपर ब्लू मून दिखाई देगा। ज्योतिष शास्त्र अनुसार ये सुपरमून कुछ राशियों के लिए खतरनाक साबित होने वाला है। जानिए ये कौन सी राशियां हैं।

Super Blue Moon 2024 Effects On Zodiac

Super Moon Blue Moon 2024 Effects: सुपर मून ब्लू मून 19 अगस्त की रात में दिखाई देगा। लेकिन इसका उदय दोपहर ढाई बजे के आस-पास हो जाएगा। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ये सुपरमून कुछ राशि वालों के लिए बेहद कष्टदायी साबित होने वाला है। ऐसे में इन राशि के लोगों को अगले सात दिन तक बेहद सावधान रहना होगा। कोई बड़ी दुर्घटना होनी की आशंका है। किसी भी काम में जल्दबाजी से बचना होगा। जानिए ये कौन सी राशियां हैं जिनके लिए सुपर ब्लू मून अशुभ साबित होगा।

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए सुपर ब्लू मून अशुभ साबित हो सकता है। करियर से लेकर स्वास्थ्य लाइफ तक में दिक्कतें आ सकती हैं। आर्थिक स्थिति बिगड़ने के प्रबल आसार हैं। सेहत भी अचानक से बिगड़ सकती है। कोई भी काम सावधानी से करें। दुश्मनों से खतरा रहेगा। प्रेम संबंधों में खटास आ सकती है। नए काम की शुरुआत न करें। निवेश के लिए भी समय उचित नहीं रहेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालोंं के लिए सुपरमून अशुभ साबित हो सकता है। घर परिवार में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सतर्क रहें। किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें। यात्रा के समय सावधानी बरतनी होगी। नौकरी में भी खतरा रहेगा।

End Of Feed