Surya Dev Chalisa: मकर संक्रांति के दि करे सूर्य चालीसा का पाठ, यहां देखें लिरिक्स

Surya Dev Chalisa: मकर संक्रांति के दिन सू्र्य देव की पूजा करनी चाहिए। इस दिन सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इस दिन को हर जगह पह अलग- अलग रूप में मनाया जाता है। यहां देखें सू्र्य चालीसा लिरिक्स।

Surya Dev Chalisa

Surya Dev Chalisa: धार्मिक मान्यता के अनुसार रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है। उनका कहना है कि सूर्य की पूजा करने से आध्यात्मिक और शारीरिक दोनों सुख मिलते हैं। इसके अलावा सूर्यदेव की कृपा से आपका सम्मान होता है। ऐसे में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए हमेशा रविवार के दिन सूर्य चालीसा का पाठ करें। मकर संक्रांति के दिन सूर्य चालीसा का पाठ करने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है।

सूर्य चालीसा (Surya Chalisa)॥ चौपाई ॥

जय सविता जय जयति दिवाकर!।सहस्रांशु! सप्ताश्व तिमिरहर॥

भानु! पतंग! मरीची! भास्कर!।सविता हंस! सुनूर विभाकर॥

End Of Feed