Surya Gochar 2023: 18 अक्टूबर को सूर्य करेंगे तुला राशि में प्रवेश, इन राशियों की होगी छप्परफाड़ कमाई

Surya Gochar 2023: अक्टूबर के महीने में सूर्य कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करने वाले हैं। सूर्य का तुला राशि में गोचर करने से सभी राशियों पर असर पड़ेगा। कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक तो कुछ पर इसका सकारात्मक असर पड़ेगा। आइए जानते हैं सूर्य गोचर से किन राशियों को फायदा होने वाला है।

surya gochar

surya gochar

Surya Gochar 2023: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को आत्मतत्व माना गया है। यदि आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। जातक को नौकरी या व्यवसाय में मनचाही सफलता प्राप्त होगी। ज्योतिषी करियर या व्यवसाय में आगे बढ़ने या आगे बढ़ने के लिए आपकी कुंडली में सूर्य को मजबूत करने की सलाह देते हैं। पिता की सेवा और सम्मान करने से आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत होगा। इसलिए प्रतिदिन जल में कुमकम मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें। ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य देव इस समय कन्या राशि में हैं और नवरात्रि के दौरान अपनी राशि बदलकर तुला राशि में आ जाएंगे। सूर्य देव 18 अक्टूबर को कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इसका सभी राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इनमें से चार राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। आइए जानते हैं किन राशियों को लाभ मिल सकता है।

सूर्य राशि परिवर्तनधनु

राशि परिवर्तन के दौरान धनु राशि वाले लोगों के भवन में सूर्य देव का आगमन होता है। इसका मतलब यह है कि धनु राशि वाले लोगों को व्यावसायिक और व्यवसायिक क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलेगी। सूर्य गोचर के दौरान व्यापार में वृद्धि होगी। इन लोगों को इस दौरान तगड़ी कमाई हो सकती है।

मकर

तुला राशि में गोचर करते समय सूर्य देव मकर राशि के करियर और व्यवसाय भाव को प्रभावित करेंगे। इस भाव पर सूर्य की रोशनी पड़ने से व्यक्ति जीवन में उच्च पद प्राप्त कर सकता है। व्यक्ति को धन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। यह आपको सरकारी नौकरी पाने का भी मौका दे सकते हैं साथ ही व्यापार भी तेजी से बढ़ेगा।

कुंभ

इस समय कुंभ राशि के लोग साढ़े साती के दूसरे चरण से गुजर रहे हैं। वहीं शनि कुंभ राशि में वक्री हैं। इस कारण कुंभ राशि के लोगों को जीवन में मनचाही सफलता नहीं मिल पाती है। राशि परिवर्तन के दौरान सूर्य देव की नजर कुंभ राशि के सुखी घर पर पड़ेगी। इस भाव में सूर्य की उपस्थिति से कुंभ राशि के जातकों की आय और सुख में वृद्धि होगी। इससे व्यापार में तेजी आएगी।

कन्या

जब सूर्य तुला राशि में गोचर करता है तो कन्या राशि का आय का घर दिखाई देता है। यदि इस भाव में सूर्य या बृहस्पति स्थित हो तो धन प्राप्ति का योग बनता है।आय के नये स्रोत भी बनते हैं। इसके अलावा सिंह और तुला राशि वालों को भी इससे लाभ होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited