Surya Gochar 2023: जल्द ही सूर्य करेंगे तुला राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगा करियर में लाभ

Surya Gochar 2023 In Tula Rashi: ज्योतिषीय कैलेंडर के अनुसार, सूर्य देव 18 अक्टूबर को सुबह 1:29 बजे कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव इस समय कन्या राशि में हैं और 18 अक्टूबर को नवरात्रि के दौरान कन्या राशि छोड़कर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। आइए जानते हैं इनका तुला राशि में प्रवेश करने पर राशियों पर क्या असर पड़ेगा।

Surya Gochar 2023

Surya Gochar 2023 in Tula Rashi: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को पिता तत्व माना गया है। यदि कुंडली में सूर्य मजबूत है तो आप अपने करियर या व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे। हालांकि अगर कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो व्यक्ति को जीवन में एक साथ कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आपके करियर और बिजनेस पर भी असर पड़ता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि कुंडली में सूर्य मजबूत रहे। ज्योतिषियों के अनुसार सूर्य देव हर 30 दिन में राशि बदलते हैं। फिलहाल सूर्य देव कन्या राशि में विराजमान हैं और 18 अक्टूबर को रात्रि में कन्या राशि छोड़कर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। इसका सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इनमें 5 राशि वाले लोगों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में।

इन राशियों को मिलेगा लाभ

धनु

सूर्य के तुला राशि में प्रवेश करने से धनु राशि के जातक को लाभ मिल सकता है। इस दौरान करियर में उछाल आ सकता है। इसके साथ ही धनु राशि वालों के आय में भी वृद्धि हो सकती है।

मकर

सूर्य गोचर से मकर राशि वालों की किस्मत भी चमक सकती है। जो लोग कारोबार कर रहे हैं, उन्हें बहुत लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही कोई अच्छी डील भी उनके हाथ लग सकती है।

End Of Feed