Surya Gochar 2024: सूर्य ने किया तुला राशि में गोचर, इन राशियों को रहना होगा सावधान

Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा माना जाता है। सूर्य ग्रह ने तुला राशि में गोचर कर लिया है। सूर्य के इस गोचर से कुछ राशि के जातक को सावधान रहना होगा। आइए जानें किन राशि के लिए सूर्य का गोचर होगा अशुभ।

Surya Gochar 2024

Surya Gochar 2024: सूर्य ग्रह ने 17 अक्टूबर गुरुवार को सुबह 7:52 मिनट पर तुला राशि में गोचर कर लिया है। सूर्य ग्रह हर महीने की संक्रांति तिथि को अपनी राशि बदलते हैं। सूर्य ग्रह को शक्ति और ऊर्जा का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह गोचर का असर सारी राशियों पर पड़ता है। सूर्य के तुला राशि में गोचर से कुछ राशि के जातक पर अच्छा तो कुछ पर बुरा असर पड़ता है। जिनकी कुंडली में सूर्य की स्थिति अच्छी होती है वो लोग हर काम में सफलता प्राप्त करते हैं। सूर्य के राशि परिवर्तन से कुछ राशियों को सावधान रहने की आवश्यकता है। ऐसे में आइए जानें की सूर्य गोचर से किन राशि वालों को नुकसान हो सकता है।

इन राशि वालों को रहना होगा सावधान

मेष राशि

मेष राशि के जातक को सूर्य गोचर से नुकसान झेलना पड़ सकता है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। इसके साथ ही आपको पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को कार्यस्थल पर संभलकर चलना होगा। आपके बॉस के साथ आपके संबंध बिगड़ कर सकते हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को इस सूर्य गोचर से अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। काम करने वाले लोगों को कार्यस्थल पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपकी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये समय उचित नहीं रहेगा। इस दौरान किसी भी यात्रा पर ना जाएं। बिजनेस में भी आपको हानि हो सकती है।

End Of Feed