Surya Grah Upay: यदि कुंडली में कमजोर हैं सूर्य, तो इन उपायों से करें मजबूत

Surya Grah Upay: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा माना जाता है। आज हम बात करने जा रहे हैं सूर्य ग्रह से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में। ऐसे में आइए जानते हैं कि कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए।

Surya Grah Upay

Surya Grah Upay

Surya Grah Upay: सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा माना जाता है। सूर्य देव एक पिता की भांति अपने साधक की रक्षा करते हैं। ज्योतिष मतों के अनुसार कुंडली में सूर्य की स्थिति जातक के पूरे जीवन पर गहरा असर डालती है। यदि कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, तो जातक को हर काम में सफलता मिलती है। वहीं कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से जातक को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर जातक को सिरदर्द, हृदय रोग, नेत्र रोग और आत्मविश्वास में कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को मजबूत करने के लिए कुछ खास उपायों के बारे में बताया गया है। ऐसे में आइए जानें कुंडली में सूर्य को मजबूत करने के लिए क्या करें।

Islamic Calendar 2025

Surya Grah Upay (सूर्य ग्रह को मजबूत करने के उपाय)सूर्य देव की उपासना

कुंडली में सूर्य की स्थिति को मजबूत करने के लिए हर रोज सूर्य देवता की पूजा- अर्चना करनी चाहिए और सुबह सूर्योदय से पहले स्नना के बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करना चाहिए।

रविवार का उपवास

हिंदू धर्म में रविवार का दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है। ऐसे में अगर आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप रविवार के दिन व्रत रखकर सूर्य देवता की पूजा करें और शाम के समय बिना नमक के खाने का सेवन करें।

आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ

सूर्य को मजबूत बनाने के लिए हर रोज स्नान के बाद उषा काल में आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। इस पाठ को करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और जातक की कुंडली में मजबूत होते हैं।

लाल वस्त्र का दान

रविवार के दिन लाल या पीले रंग का वस्त्र किसी को दान में दे सकते हैं। ऐसा करने से सूर्य ग्रह की स्थिति कुंडली में अच्छी होती है और जातक पर सदा भगवान सूर्य की कृपा बनी रहती है।

सूर्य नमस्कार

यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर है तो आप हर रोज सुबह उठकर सूर्योदय के सूर्य नमस्कार जरूर करें। इसको करने से आपको सकारात्मक ऊर्जा तो मिलेगी ही इसके साथ ही सूर्य भी कुंडली में मजबूत होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited